नई दिल्ली : दिल्ली और केंद्र सरकार की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे 3 विधायकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी 67 विधायक तिहाड़ जेल से ही काम करने को तैयार हैं. CM केजरीवाल ने बुराड़ी अस्पताल में सुविधाएं बढाने की शुरुआत संबंधी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "पिछले 6 महीने में उन्होंने हमारे 3 विधायकों को गिरफ्तार किया है. लेकिन हमारे पास अब भी 64 विधायक हैं और इस गति से वह दस साल में भी हम सभी को गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस हमारे विधायकों के पीछे पड़ी है, उसके पास लोगों की सुरक्षा के लिए समय नहीं है पर हमारे विधायकों पर नज़र रखने के लिए पूरा समय है. मैंने उनसे कहा है कि हम सभी आत्मसमर्पण कर देते हैं, हमें जेल में डाल दो हम तो तिहाड़ से भी काम करेंगे.
अस्पताल में बढेंगे 600 बिस्तर
कजरीवाल ने यहाँ कहा कि योजना के तहत अस्पताल की क्षमता 200 से बढ़ाकर 800 बिस्तर की जाएगी. ताकि मरीजों को असुविधा से बचाया जा सके. केजरीवाल ने कहा की भाजपा बस यही सोचती रहती है कि हमारा काम कैसे रोका जाए. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के तहत हमने 8 जून तक 50 से अधिक अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री ने कहा, लेकिन मोदी ने अर्द्धसैनिक बलों को भेजकर हमारे एंटी करप्शन ब्यूरो (ABC) पर कब्जा कर लिया और अब हालत ये है कि पिछले दो महीने में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. या तो हमें काम करने दीजिए या आप काम कीजिए. हमसे ABC ले लीजिए लेकिन कुछ कीजिये मोदी जी.