दिल्ली पुलिस ने थमाया CM केजरीवाल को नोटिस
दिल्ली पुलिस ने थमाया CM केजरीवाल को नोटिस
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए कथित तौर पर ठुल्ला शब्द का उपयोग कर विवादों में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार इस मसले पर माफी मांग ली है। मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरी इस बात से दिल्ली पुलिस के ईमानदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बुरा लगा हो तो इसके लिए माफी मांगता हूं। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर आपत्ती ली गई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस राज्य सरकार को नोटिस जारी करने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को ठुल्ला कहने वाले अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है। उनका कहना है कि गरीब वर्ग भ्रष्ट पुलिसकर्मियों से परेशान है। कई लोगों ने उनसे कहा था कि पुलिसकर्मी जबरन पैसे वसूलते हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की सीएम केजरीवाल ने मांग की। मगर ईमानदार पुलिसकर्मियों को मेरे बयान से ठेस पहुंची है तो वे सभी से माफी मांगते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिसकर्मियों को ठुल्ला कहने के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवा दिया था। यही नहीं दिल्ली की राज्य सरकार ने राज्य में बीती 16 जुलाई को हुए मीनाक्षी हत्याकांड को लेकर एक विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन में दिल्ली पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दबाव में कार्य करने की बात कही गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस विज्ञापन पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस ने इस विज्ञापन को हटाने की अपील दिल्ली की राज्य सरकार से की है। ऐसा नहीं होने पर नोटिस देकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी राज्य सरकार को दी गई है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -