केंदीय मंत्री उमा भारती से मांगे 10 हजार टैंकर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कुछ क्षेत्रों में जल संकट गहरा गया है. हालात ये हैं कि यहां के अधिकांश जलस्त्रोत सूख चुके हैं. स्थिति यह है कि लोगों को पानी लाने के लिए कई तरह के जतन करने पड़तेे हैं. जल की उपलब्धता को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती को पत्र लिखा है, इस दौरान उन्होंने लिखा है कि बुंदेलखंड में जलाशयों से पानी लेकर लोगों को पहुंचाने के लिए करीब 10 हजार टैंकर्स की जरूरत होगी।

उन्होंने इनकी मांग की. मिली जानकारी के अनुसार यादव ने अपने पत्र में कहा कि बुंदेलखंड में मौसम की मार, कम वर्षा और भू-गर्भ जल के गिरते स्तर के चलते पानी का संकट हो गया. मगर इस क्षेत्र के जलाशयों में पर्याप्त पानी है।

मगर ग्रामीणों तक इस जल को पहुंचाने की जरूरत है. इसे लेकर सरकार प्रयास कर रही है सरकार हैंडपंप लगा रही है तो पुराने हैंडपंप की मरम्मत भी कर रही है. जलाशयों से पानी का परिवहन करने के लिए टैंकर्स की जरूरत पर उन्होंने जोर दिया। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -