सोलर चरखे से तैयार हुए कपड़ों की लगेगी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल
सोलर चरखे से तैयार हुए कपड़ों की लगेगी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल
Share:

लखनऊ: खादी एक ऐसा उत्पाद है, जिसे महात्मा गांधी और स्वदेशी से जोड़कर देखा जाता है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पिछले कुछ समय से आधुनिक तकनीक और फैशन के साथ कदमताल के चलते खादी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। वहीं बता दें कि अब ग्रामीण औद्योगीकरण को प्रोत्साहित करने के मकसद से उत्तर प्रदेश सरकार ने सोलर चरखे से तैयार कपड़ों को भी खादी की श्रेणी में रखा है। 

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में विस्फोट से उड़ाए 5 घर, मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकी हुए ढेर

वहीं इस प्रकार खादी ग्रामोद्योग विकास और सतत स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने सोलर चरखे से तैयार कपड़ों को खादी की श्रेणी में रखा है। इसके साथ ही बता दें कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, राज्य सरकार सोलर चरखों पर काम करने की ट्रेनिंग देकर, कारीगरों को कच्चा माल मुहैया कराकर और उनसे उत्पाद खरीदने का विशेष कार्यक्रम चला रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कारीगरों को सोलर चरखों पर काम करने का ट्रेनिंग दिया जाएगा और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण टकराए तीन वाहन, चार लोगों की दर्दनाक मौत

इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने खादी को नया रूप दिया है, वहीं सोलर चरखे वितरित किए गए हैं, जिससे खादी का उत्पादन तीन गुना होने की सम्भावना है। वहीं उन्होंने बताया कि राज्य में सार्वजनिक-निजी साझेदारी पीपीपी के आधार पर खादी को विकसित किया जा रहा है। बता दें कि राज्य में 128 खादी समितियों को कर्ज मुक्त किया गया है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि खादी के विकास के लिए ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, नौजवानों को खादी से जोड़ने के लिए इसे फैशन के अनुरूप ढाला जा रहा है। 


खबरें और भी

प्राचीन शिव मंदिर में खुदाई के दौरान निकला नरकंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

विहिप की दहाड़, मोक्ष नगरी अयोध्या में नहीं चाहिए किसी आक्रमणकारी का कोई भी चिन्ह

प्रेम प्रसंग के चलते 14वीं मंजिल से कूदी रिटायर्ड आईजी की बेटी, इसी हफ्ते होनी थी शादी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -