मोदी, माया और झाड़ू :-- किस किस को संभाले
मोदी, माया और झाड़ू :-- किस किस को संभाले
Share:

स्वच्छ भारत अभियान, जिस पर सरकार करोडो रुपये खर्च कर रही है इसके लिए यु पी ए सरकार ने 37159 करोड़ का बजट तय किया | मोदी सरकार के 2 अक्टूबर 2014 को इस अभियान को ऑफिशियली राजघाट पर लांच करने के बाद इसका बजट 6200 करोड हो गया, जिसमे कॉर्पोरेट फण्ड जो कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत, वर्ल्डबैंक, राज्य सरकार के फण्ड आदि शामिल है | 

यह सब बताने का तात्पर्य यह है कि करोड़ो खर्च करने के बाद भी हरियाणा सरकार के ही एक मंत्री कृष्णा कुमार बेदी इस अभियान की खिल्ली उड़ा रहे है, और प्रधानमंत्री को कोश रहे है| "ये मोदी न जाने क्या क्या करवाएगा" उन्ही के शब्दों में और बयान से पहले उन्होंने जांचा भी, की कही कैमरा तो ओन नहीं है| 
 
स्वच्छ भारत अभियान में टॉयलेट निर्माण का भी जिक्र है, फिर क्या बात है की सभी हाथ में झाड़ू उठाये सड़को पर निकल रहे है और मीडिया भी आतुर मन से उन्हें कवर कर रही है| नेता ही नहीं अभिनेता भी इस दौड़ में शामिल है| हाल ही में अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए सलमान खान ने कहा कि हम केवल फोटो सेशन के लिए नहीं सच में सफाई करते है| शाहरुख़ खान भी अपने बेटे कि झाड़ू वाली फोटो पोस्ट कर चुके है|  इसका कारण झटपट सुर्ख़ियों में आना है या फिर हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट कि फटकार या फिर कुर्सी का मोह? 

जब किसी नेता को इतनी परेशानी हो रही है तो वो ना करे, पर सत्ता कि माया सब करा देती है| हम कहते है काम नहीं हो रहा है, महंगाई बढ़ गयी है, दाल-प्याज महंगे हो गए है, एक अकेले प्रधानमंत्री क्या-क्या करेंगे| अकेले कि नियत साफ़ होने से क्या होगा, जब साथी ही पीठ पीछे बुराई से न चुके|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -