रिलायंस जिओ का ऑफर है सही, सरकार से मिली क्लीन चिट

नई दिल्ली : जब से रिलायंस ने जिओ की 4G सेवाओ का ऐलान किया है तभी से अन्य टेलिकॉम ऑफर के होश उड़े हुए है क्योंकि रिलायंस ने जिओ का इस वेलकम ऑफर दिया है जो सभी के लिए 3 महीने तक फ्री है. साथ ही जिओ से वॉइस कॉल हमेशा के लिए फ्री होगी.

फ्री वॉइस कॉल को लेकर अन्य टेलिकॉम कंपमियों ने ट्राई से शिकायत की थी यह टेलिकॉम टैरिफ ऑर्डर 2004 का उल्लंघन है जिसके अनुसार वह 14 पैसे प्रति मिनट के मिनिमम इंटरकनेक्ट रेट से नीचे सर्विस ऑफर करके टेलिकॉम टैरिफ ऑर्डर का उल्लंघन कर रही है.

लेकिन सरकार ने रिलायंस को क्लीन चिट देते हुए रिलायंस के जिओ ऑफर को बिलकुल सही बताया है. टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने संसद के शीत सत्र में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, 'स्पेक्ट्रम ऐलोकेशन/ऑक्शन के गाइडलाइंस/एनआईए में ऐसे किसी रेट का कोई जिक्र नहीं है जिसके हिसाब से ही सर्विस प्रोवाइडर को कस्टमर्स को सर्विस देना होगा. ऐसे स्पेक्ट्रम ऐलोकेशन से संबंधित गाइडलाइंस का उल्लंघन होने का कोई सवाल ही नहीं उठता.'

वोडाफोन यूज़र्स फ्री में बदले अपनी सिम को 4G सिम में

 

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -