क्या आप साइकिल के शौकिन हैं, तो जरुर पढ़े ये टिप्स
क्या आप साइकिल के शौकिन हैं, तो जरुर पढ़े ये टिप्स
Share:

यदि आप साइकिल के शौकिन हैं। लेकिन जब साइकिल को साफ करने की बात आती है तो आप बहुत परेशान हो जाते हैं। तो आइए आज हम आपको साइकिल साफ करने के कुछ आसान टिप्स बताएं,
 
1.साइकिल की सीट पर सावधानी से प्लास्टिक शीट्स की कुछ तहें लपेट लें। 
2.हैंडल्स और उन सभी जगहों पर ये शीट्स लपट लें जिन्हें आप भिगोना नहीं चाहते।
3.जिन पार्टस पर पानी नहीं पड़ने देना चाहते उन पर शीट लपेटने के बाद टेप से पैक कर दें इन्हें। 
4.फिर गार्डन में पानी देने वाले हॉज पाइप की तेज धार बनाकर पूरी साइकल को धोएं।

5. अब किसी पुरानी-फटी सी जुराब को ढंग से फोल्ड करें और साइकल को पोंछना शुरू करें।
6.कोने-कोने में यदि डस्ट या कीचड़ चिपका रह गया हो तो उंगली में लिपटी जुराब के जरिए निकालें।
7.अब इसे उठाकर ऊपर-नीचे पटकें। इस तरह से पटकें कि कुछ बचा-खुचा साइकल पर चिपका हो तो वह झड़ जाए।
8.अब प्लास्टिक कवरिंग हटाएं। साइकल सूखने दें, धूप लगने दें। चेन को ऑयल दें। एक्स्ट्रा ऑयल को कपड़े से पोंछ ले।  

लैम्बॉर्गिनी हुराकेन परफॉर्मेंट का पढ़े रिव्यू

इसरो ने ऑटो कंपनियों को दिया कार की बैटरी बनाने का प्रस्ताव

मारुति कर रही हैं सेफ गाड़िया बनाने पर फोकस

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -