आठवी के लड़को ने कर डाली कक्षा तीसरी के छात्र की हत्या, वजह जानकर रह जाओगे हैरान

मध्यप्रदेश : जिस उम्र में बच्चो के खेलने कूदने और शुरुआती पढाई करने के दिन होते है उस उम्र में वो हत्यारे बन गए. एक स्कूल में दो बच्चो ने मिलकर तीसरी कक्षा के मासूम की हत्या कर डाली. वो भी इसलिए कि हॉस्टल बंद हो जाए और वो अपने घर पर चले जाए. हैरान कर देने वाला यह सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले का का है.

मिली जानकारी के मुताबिक सेंट जोसेफ स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले आयुष ली लाश टॉयलेट में मिली. पहली नज़र में तो पुलिस ने इस घटना को हादसा करार दिया लेकिन बाद में पुलिस जब इस मामले की तह तक पहुची तो हत्या की वजह जानकर उनके होश उड़ गए.

आयुष की हत्या लोहे की पतली रॉड और कम्पास डिवाइडर से की गई. हत्यारे कोई और नही बल्कि वही पढ़ने वाले कक्षा आठवी के दो छात्रों ने क़ी. आरोपियों ने पुलिस को बताया क़ी वे हॉस्टल में भर्ती किए जाने से नाराज़ थे और उन्हें अपने घर जाना था इसलिए आयुष क़ी हत्या कर दी ताकि होस्टल बंद हो जाए. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -