यूपी में आज से क्लास 6 से 8 वीं तक के स्कूल खुले, सख्ती से लागू होंगे ये 7 नियम
यूपी में आज से क्लास 6 से 8 वीं तक के स्कूल खुले, सख्ती से लागू होंगे ये 7 नियम
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनज़र कक्षा 1 से 8 तक के स्‍कूलों को फिर से शुरू किया जा रहा है. राज्य में कक्षा 6 से 8 तक की ऑफलाइन क्‍लासेज़ 23 अगस्‍त से शुरू होनी थीं, जो कि राजकीय शोक की वजह से हुए अवकाश के कारण आज यानी 24 अगस्त से शुरू हुई हैं. बता दें कि यह राजकीय शोक पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के चलते रखा गया था. स्कूल शुरू होने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिसके अनुसार :-

1: 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में होंगी कक्षाएं
2: एक शिफ्ट में क्लास में बैठ सकेंगे 50 फीसद छात्र
3: क्लासरूम में ही होगी असेंबली
4: इंटरवल में क्लास के अंदर ही करना होगा लंच
5: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी पढ़ाई
6: अभिभावकों की इजाजत के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिलेगा
7: स्कूल ना आने वाले बच्चे घर से ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ सकेंगे

बता दें कि राज्य में कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्‍कूल 01 सितंबर से शुरू कर दिए जाएंगे. स्‍कूल खोलने के फैसले के साथ ही यह ऐलान भी किया गया है कि स्‍कूलों में छात्रों की मौजूदगी अनिवार्य नहीं होगी और यदि कोविड की स्थिति बिगड़ती है, तो स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं. बता दें कि इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का निर्णय लिया था. इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. 

दिल्ली विश्वविद्यालय अगले शैक्षणिक वर्ष से एनईपी करेगा लागू

सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों के नेतृत्व में सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट

TVS Motors ने बांग्लादेश में TVS NTORQ 125 रेस एडिशन किया लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -