कन्नौज : यूपी के कन्नौज जिला जेल में कैदियों द्वारा किये गए हंगामें और मारपीट में डिप्टी जेलर के घायल होने का मामला सामने आया है .डिप्टी जेलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कलेक्टर के मुताबिक मामला अब नियंत्रण में है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात जिला जेल अनौगी में कैदी अचानक हंगामा करने लगे. कैदियों द्वारा जेल में नारेबाजी और फायरिंग करने की भी खबर है. कहा जा रहा है कि जेल में एक कैदी के साथ गत दिनों मारपीट हो गई थी. इसी बात को लेकर रविवार को कैदी आपस में भिड़ गए. इस बीच अन्य कैदी भी जेल में हंगामा करने लगे. जब जेल अधीक्षक यूपी मिश्र और डिप्टी जेलर सुरेंद्र मोहन कैदियों को समझाने गए तो कैदियों ने उन्हें भी पीट दिया. इससे डिप्टी जेलर सुरेंद्र मोहन का सिर भी फट गया. जेल अधिकारियों को पिटता देख सुरक्षा कर्मियों ने हवाई फायरिंग कर अधिकारियों को कैदियों के चुंगुल से छुड़ाकर बचाया.
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों के द्वारा फायरिंग करने पर कैदियों की ओर से भी फायरिंग किये जाने की खबर है. बाद में बंदी रक्षकों ने कैदियों पर लाठीचार्ज भी किया. तब कैदी तितर-बितर हुए . जेल में हंगामे की सूचना मिलते ही डीएम जगदीश प्रसाद, एसपी हरीश चंदर, एडीएम संतोष कुमार वैश्य समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. बाद में डीएम जगदीश प्रसाद ने बताया कि कैदियों ने कैदी साथी बंदी को पीटे जाने से नाराज होकर हंगामा किया था.अब उनको शांत करा दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
यह भी देखें
छगन भुजबल को जेल में मिल रहा चिकन और वोदका
रमजान में खाने पीने पर सजा होने को बनज़ीर भुट्टो की बेटी ने कहा बेतुका