'दंगल गर्ल' का खेल मंत्री को करारा जवाब
'दंगल गर्ल' का खेल मंत्री को करारा जवाब
Share:

नई दिल्‍ली: आमिर खान की 'दंगल' फिल्‍म से सुर्खियों में आई कश्‍मीरी एक्‍टर जायरा वसीम एक बार फिर विवाद के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. ताजा मामला केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल से जुड़ा है. अबकी बार 'हिजाब' को लेकर दोनों पक्षों के बीच ट्विटर वार हुआ। 

दरअसल विजय गोयल ने दिल्‍ली के त्‍यागराज स्‍टेडियम में आयोजित इंडिया आर्ट फेस्टिवल की एक पेंटिंग का हवाला देते हुए ट्वीट किया था. दरअसल उस पेंटिंग में सलाखों में कैद एक महिला की तस्‍वीर भी थी. उस पर विजय गोयल ने ट्वीट किया,  ''यह पेंटिंग जायरा वसीम की तरह की कहानी को पेश करती है. पिंजरा तोड़कर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे, हमारी बेटियां सशक्‍त हो रही हैं.

हालांकि विजय गोयल ने जायरा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से समझा गया है. उसका अर्थ गलत निकाला गया है। हालांकि उसके बाद सोशल मीडिया पर विशेष रूप से ट्विटर पर बहस शुरू हो गई.

आप को बता दे कि कुछ समय पहले 'दंगल' फिल्‍म की सफलता के बाद और दसवीं बोर्ड में 92 प्रतिशत अंक लाने पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जायरा से मुलाकात की थी और कहा था कि 'प्रतिभा के मामले में कश्मीर के युवा किसी से कम नहीं हैं. इस मुलाकात के बाद जायरा को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया था.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली जायरा ने हालांकि इसके बाद फेसबुक पर एक अपॉलॉजी पोस्ट की. उसमें लिखा कि उन्हें खुद पर गर्व नहीं है और उन्हें कश्मीर के युवाओं का रोल-मॉडल कहना अपमानजनक होगा. हालांकि बाद में जायरा ने वह पोस्ट डिलीट कर दिया.

और पढ़े-

दंगल की गीता के सपोर्ट में आये फैजल

पढ़ाई में भी चैंपियन निकलीं दंगल की 'गीता'

दंगल की 'गीता' ने फेसबुक पर मांगी माफी

'टाइगर' के लिए सलमान ने ली आमिर से इजाज़त

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -