चर्च के फादर की गला काटकर बेरहमी से हत्या, कौन है हत्यारा ?

खूंटी : खूंटी के जीईएल चर्च के पादरी अब्राहम सुरीन की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है . उनकी लाश राउरकेला रेलवे स्टेशन के समीप ओवेरब्रिज के निचे नाली में पड़ा मिला. गला व चेहरे पर चोट के निशान पाए गए है. राउरकेला पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.

मौका-ऐ-वारदात से हत्या में प्रयुक्त दाउली बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक अब्राहम सुरीन हटिया स्टेशन से तपस्विनी एक्सप्रेस पर सवार होकर गुरुवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन पर एक साथी के साथ उतरे थे. शक है कि सहयोगी ने ही अन्य लोगों की मदद से उनकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया.

उनकी लाश रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे नाली में पड़ी मिली. पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उनके पर्स से हटिया से राउरकेला का ट्रेन टिकट मिला. इसमें दो युवकों का उल्लेख है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके साथ दूसरा व्यक्ति कौन था. दोनों किस काम से राउरकेला गए थे.

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -