सिद्धांत को जब मैन इन ब्लैक एक्टर क्रिस हेमस्वॉर्थ ने कहा 'बहुत हार्ड'..
सिद्धांत को जब मैन इन ब्लैक एक्टर क्रिस हेमस्वॉर्थ ने कहा 'बहुत हार्ड'..
Share:

बॉलीवुड हिट 'गली बॉय' के एमसी शेर के नाम से चर्चित हुए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में 'मैन इन ब्लैक इंटरनैशनल' के एजेंट एच यानी हॉलिवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ के लिए डबिंग की है. उनके लिए ये बड़ी उपलब्धि थी जिसे लेकर वो उत्सुक  भी थे और नर्वस भी थी. हाल ही में उन्होंने कई खुलासे किये हैं जिसके बारे में आप भी जान सकते हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी ने पिछले दिनों रिलीज हॉलिवुड की हिट ऐक्शन फ्रेंचाइजी मैन इन ब्लैक इंटरनैशनल में हॉलिवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ को अपनी आवाज दी है. इसे वो वो काफी चैलेंजिंग रहा. 
 
 इस बारे में सिद्धांत ने कहा, ‘हम बचपन से ही हॉलिवुड की डब फिल्में टीवी पर देखते आ रहे हैं. मैन इन ब्लैक जब विल स्मिथ किया करते थे, तो मुझे बहुत इंट्रेस्टिंग लगता था. मैं स्कूल में उनकी नकल भी उतारा करता था. चूंकि, हॉलिवुड वालों का ह्यूमर और कल्चर अलग है, तो कई बार ट्रांसलेशन में वह बात नहीं आ पाती. इसीलिए वे हिंदी में इसे इंडियन ऑडियंस के हिसाब से कस्टमाइज करके ह्यूमरस बनाते हैं. जब मुझे ये डब करने का ऑफर मिला, तो मुझे लगा कि यार ये तो मजेदार है, करना चाहिए.’ 

इसके साथ ही वो क्रिस के मुंह से 'बहोत हार्ड' सुनकर हैरान रह गए. इसी के बारे में उन्होंने कहा-
सिद्धांत हाल ही में क्रिस हेम्सवर्थ से मिले भी थे, जिसे वह अपना फैन बॉय मोमेंट करार देते हैं. वह बताते हैं, ‘मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मेरा भाई 14 साल का है और हम दोनों सुपरहीरो फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं और वह सबसे बड़े सुपरहीरोज अवेंजर्स में से एक थॉर हैं. हाल ही में अवेंजर्स एंडगेम आई भी थी, तो मेरे लिए उनसे मिलना बहुत बड़ी बात रही. वह कमाल का अनुभव था. मेरे लिए तो वह फैन बॉय मोमेंट था.'

इसके आगे वो कहते हैं, 'मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं क्या फील कर रहा था. मैं काफी नर्वस भी था, लेकिन उन्होंने आगे आकर पहले सवाल पूछा कि क्या आप रैपर हैं? उन्होंने गली बॉय का ट्रेलर और गाना देखा था. उन्होंने पूछा कि क्या यह आपकी पहली फिल्म थी? मैंने कहा, हां, तो उन्होंने कहा कि तुम काफी इंप्रेसिव हो. उन्होंने बहुत हार्ड भी बोला और वैसा बहुत हार्ड मैंने किसी से नहीं सुना है.’ 

MIB Collection : 4 दिन में धमाकेदार कमाई कर चुकी हॉलीवुड फिल्म

मेन इन ब्लैक रिव्यू : एक्शन सीन भरपूर, मगर कमजोर कहानी करेंगी निराश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -