दिल्लीः वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बुधवार को स्काटलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रन से हराकर 2019 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. जीत के बाद विंडीज खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वेस्टइंडीज टीम ने विश्व कप क्वालिफाई में खेले 5 मैचों में 4 मैचों पर जीत दर्ज कर सबसे ऊपर जगह बनाई. मैच के बाद ओपनर क्रिस गेल ने बड़ा बयान दिया जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि उनका क्रिकेट करियर कम ही बचा है.
बता दें कि मैच जीतने के बाद गेल ने कहा, “विश्व कप में क्वालीफाई करने पर मैं बहुत खुश हूं. मैं अब फिट रहना चाहता हूं और अब हमारे पास एक युवा टीम है लेकिन ये निश्चित रूप से मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, जिसके लिए मैं बेहद उत्सुक हूं. मिशन निश्चित तौर पर पूरा हो चुका है. ये एक लंबी प्रक्रिया रही, जिसे हमने पूरा किया.”
गौरतलब है कि गेल ने इससे पहले भी बयान देकर कहा था कि वो साल 2019 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्वकप में अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं और इस वक्त उन्होंने अपने करियर के लिए यही टारगेट भी सेट किया है. विंडीज टीम की तरफ से गेल सबसे खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं.
इस उलटफेर के कारण 36 सालों बाद यह टीम नहीं होगी विश्वकप का हिस्सा
क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी का बयान
IPL2018: कोलकाता के नाईट राइडर्स के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहेंगे