सही परफ्यूम का चुनाव ला सकता है आपकी पर्सनालिटी में निखार, जाने कैसे
सही परफ्यूम का चुनाव ला सकता है आपकी पर्सनालिटी में निखार, जाने कैसे
Share:

कुछ समय पहले तक लोग यह मानते थे कि घर के बाहर परफ्यूम लगा कर नहीं जाना चाहिए | पर अब ऐसा नहीं है | आजकल तो बड़े हों या बच्चे, बिना परफ्यूम लगाए घर से नहीं निकलते | अक्सर यह देखने में आता है कि ज्यादातर लोग खुशबू के आधार पर परफ्यूम खरीदते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि परफ्यूम हमेशा अपनी पर्सनैलिटी व अवसर के अनुसार लगाना चाहिए ? आजकल मार्केट में आपको अपनी पर्सनैलिटी, स्टाइल, ट्रेंड और अवसर के अनुसार अनेक परफ्यूम मिल जाएंगे

जब कभी भी बहार जाए तो इन टिप्स का विशेष धयान रखे, ज्यादातर जो परफ्यूम हमें पसंद होता है, उसकी बोतल जैसे ही हमारे हाथ में आती है, तो हम अपने पूरे शरीर को उस परफ्यूम में भिगो देते हैं | अतः ऐसा  न कर के शरीर के कुछ हिस्सों पर ही परफ्यूम लगाएं | परफ्यूम हमेशा अवसर के अनुसार ही प्रयोग करें | कॉकटेल पार्टी,  मीटिंग ,आफिस, कारपोरेट इवेंट, आज कुछ ऐसे जटिल स्थान है जहां बहुत अधिक स्ट्रांग परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए | अधिक स्ट्रांग खुशबू परफ्यूम से कई लोगों को एलर्जी होती है | इस कारण हो सकता है मौके पर कुछ लोग इस खुशबू से परेशान हो जाए | इसलिए ऐसे अवसरों पर हल्की खुशबू वाले परफ्यूम का प्रयोग करें | यदि आप शादी, पार्टी, क्लब आदि में हों तो स्ट्रोंग खुशबू वाले परफ्यूम का प्रयोग कर सकते हैं | अंडरआर्म्स, गर्दन व नेक लाइन पर परफ्यूम का प्रयोग जरूर करें | परफ्यूम लगाने के बाद उसे अधिक सुघें नहीं व इसे अपने मुंह से दूर रखें वरना आपको सांस की प्रौब्लम हो सकती है | सिल्क साड़ी, टाई आदि पर भी एक बार परफ्यूम छिड़क लें |

हमेशा परफ्यूम खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें हमेशा अपना परफ्यूम स्वयं खरीदें | अक्सर हर परफ्यूम की खुशबू, परफ्यूम लगाने के बाद बदल जाती है | इसलिए जल्दबाजी में परफ्यूम न खरीदें, परफ्यूम को दो से तीन बार सुघनें के बाद ही उसे खरीदें | परफ्यूम खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट भली प्रकार से जांच लें | यदि परफ्यूम लगाने से आपको किसी प्रकार की जलन का अनुभव हो, तो उसे ना खरीदें | ऐसा परफ्यूम आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है | आजकल मार्केट में स्किन टोन के अनुसार भी परफ्यूम आने लगे हैं | इसलिए अपनी स्क्रीन को  ध्यान में रखते हुए परफ्यूम का चयन करें | दिन व रात के लिए भी अलग-अलग परफ्यूम आते हैं | इसलिए नाईट पार्टी, बर्थडे पार्टी में अलग-अलग तरह के परफ्यूम का प्रयोग करें | आजकल मार्केट में बाय वन गेट वन फ्री परफ्यूम का Trend चला हुआ है | लेकिन यह परफ्यूम, परफ्यूम ना होकर मात्र पानी होता है | इसलिए इन्हें खरीदने से बचना चाहिए |

'पेरिस फैशन वीक' में जलवे दिखाती नजर आईं दीपिका पादुकोण

इस रंग में है आपको खुबसूरत दिखाने की काबलियत, इस प्रकार कर सकते है ड्रेसिंग स्टाइल

प्रियंका के इस गोल्डन बैग की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -