सोना को उसकी मम्मी ने एक नया मोबाईल खरीद कर दिया
मोना : सोना तेरी मम्मी ने तुझे कौन सी कम्पनी का मोबाईल खरीद कर दिया है।
सोना : लावारिस कम्पनी का
मोना : अरे गधी वो लावारिस नहीं LAVA IRIS कम्पनी का है।
तुम तो कह रही थी की खाने में आज कई प्रकार की च्वाइस है।
पर यहाँ तो एक ही सब्जी बनी हैं।
पति : क्या हैं च्वाइस ?
पत्नी : खाना हैं तो खाओ वर्ना भाड़ में जाओ।