'दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गई है', BJP-JDU में खटपट के बीच बोले चिराग पासवान
'दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गई है', BJP-JDU में खटपट के बीच बोले चिराग पासवान
Share:

पटना: बिहार में कयासबाजी के साथ राजनीति बयानबाजी का दौर जारी है। RJD, कांग्रेस एवं JDU में हलचल तेज है। कमोबेश सभी नेता ख़बरों में छाए हुए हैं। सभी बयान दे रहे हैं। इस बीच चिराग पासवान चट्टान की भांति पीएम नरेंद्र मोदी एवम भाजपा के साथ खड़े हो गए हैं। चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से जहां मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला बोला है। वहीं कई राजनीति नसीहत भी दे डाली हैं। 

बता दें कि चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं कि वो प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान हैं। प्रश्न उठता है कि अगर बिहार में JDU ने अपना पाला बदला तो मुकेश सहनी से दूर जा चुकी भाजपा के पास क्या केवल चिराग पासवान ही बचेंगे? सियासी विशेषज्ञों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के पास बिहार में सियासी दल एवं किसी नेता के समर्थन की बात करें तो केवल चिराग पासवान ही बचेंगे। 

वही हाल ही में चिराग की केंद्र से दूरी जगजाहिर है। मगर ये भी तय है कि चिराग की आज भी प्रधानमंत्री मोदी में आस्था है। चिराग पासवान ने कहा है कि 2020 में विधानसभा चुनाव में NDA के साथ रहकर 15 सीटों पर लड़ता तो बिहार में आज मेरे मंत्री रहते और मैं केंद्र सरकार में मंत्री रहता, किन्तु मुझे सत्ता का लोभ नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट अपने विजन डॉक्यूमेंट के सहारे अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ा था। ना NDA में हैं, ना महागठबंधन में हैं। आगे चिराग ने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री की कुर्सी फाइनल हो जाए तो नीतीश तत्काल पलटी मार जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मेरे व्यक्तिगत संबंध आज भी अच्छे हैं, मगर इस निजी संबंध को राजनीतिक संबंध के रूप से ना देखा जाए। मीडिया से चर्चा में चिराग JDU के अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन सिंह) पर भी खूब बरसे। फिलहाल, सियासी माहौल में जो बातें भाजपा को कहनी चाहिए, वो चिराग ने कह डाली हैं। चिराग ने कहा कि ललन सिंह बताएं कि नीतीश मॉडल क्या है? ललन सिंह चिराग मॉडल की बात कर रहे हैं। चिराग मॉडल जन भावनाओं का प्रतीक है। 2020 में हमारी पार्टी को 6।50 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। चिराग पासवान ने कहा कि मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं, मैं किसी का कोई मॉडल नहीं हूं। दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गई है। बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशें। नीतीश कुमारजी वर्ष 2020 में भी असमंजस में थे तथा आज भी असमंजस हैं। उन्हें चिराग पासवान ने नहीं, बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था।

पीएम मोदी की संपत्ति में हुआ बड़ा इजाफा, 10 मंत्रियों की भी दौलत बढ़ी - PMO की रिपोर्ट

केजरीवाल के पदचिन्हों पर कांग्रेस, हिमाचल में सरकार बनने पर 'फ्री बिजली' का ऐलान

सुप्रीम कोर्ट पर विवादित टिप्पणी कर घिरे कपिल सिब्बल, AIBA बोला- अदालत आना बंद कर दो..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -