अल्काटेल फ्लैश 2 देगा महंगे स्मार्टफोन्स को टक्कर
अल्काटेल फ्लैश 2 देगा महंगे स्मार्टफोन्स को टक्कर
Share:

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी अल्काटेल ने अपने नए मिड रेंज वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम उन्होंने फ्लैश 2 रखा है. 9,299 रुपए की कीमत वाला यह स्मार्टफोन 27 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा. अल्काटेल फ्लैश 2 Walkanik gray color variants में उपलब्ध होगा. इसके फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 5 इंच का IPS LCD HD डिस्प्ले है जो 720*1280 Pixels resolution क्वालिटी देता है. 16 GB इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड है जिसमे इसकी मेमोरी को 128 GB तक और बढ़ाया जा सकता है. अगर पावर की बात करे तो इसमें 64 बिट का MediaTek MT6753 Octa-core SoC प्रोसेसर है जो 1.3 GHz की स्पीड पर रन करता है. इसमें 2 GB रैम और Mali-T720MP4 GPU है.

इसमें Autofocus और अपर्चर 2.2 Front Camera के साथ 13-megapixel rear camera है. इसके साथ ही यह फुल HD Video record कर सकता है. इसका Front Camera में भी LED फ्लैश मॉड्यूल के साथ दिया गया है. फ्लैश 2 में 3000 mAh पावर की बैटरी जो एक बार चार्ज करने पर 2G नेटवर्क में लगभग 25 घंटों का टॉकटाइम देती है. साथ ही अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह फोन 3G और 4G दोनों नेटवर्क के साथ कम्फर्टेबल है. साथ ही Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो USB जैसे ऑप्शन्स इसमें मौजूद हैं. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के Lollipop 5.1 operating system पर वर्क करता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -