70 हजार सिक्के लेकर कार खरीदने पहुंचा चीनी शख्स
70 हजार सिक्के लेकर कार खरीदने पहुंचा चीनी शख्स
Share:

शेंगयांग : चीन में एक शख्स एक कार शोरूम पर कार खरीदने पहुंचा, लेकिन उसने कार कीमत चुकाने के लिए जो किया उसे देखकर सब अचम्भित रह गए. दरअसल मि. गेन नाम के इस शख्स ने 72 हजार पाउंड (करीब 70 लाख रुपए) की एक कार खरीदी. गेन ने कार की कीमत 70 हजार पाउंड सिक्कों में और दो हजार पाउंड नोटों में चुकाई. गेन यह सिक्के 1,320 बंडलों में लपेटकर ट्रक में रखकर लाए थे.

इस सिक्को जब तोला गया तो इनका वजन लगभग 4 टन वजन निकला. गेन एक पेट्रोल पंप पर काम करता है और उसने यह बचत बस में यात्रा न करके की. 1,320 बंडलों में लपेटकर रखे गए इन सिक्कों को ट्रक से उतारने के लिए 10 कर्मचारी लगे थे.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाए सामने आ चुकी है. बीते दिनों हेबेई प्रांत में एक महिला ने बीएमडब्लू 730 एलआई खरीदने के लिए 100,000 नोटों की गड्डी के साथ डीलर के पास पहुंचीं थी. इन नोटों का वजन 100 किलोग्राम था, जिन्हे गिनने के लिए 20 डीलरशिप कर्मचारियों को छह घंटे का समय लगा था.

Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -