चीन ने की भारत से मदद की गुहार, 12 अगस्त को चीनी विदेश मंत्री आएंगे भारत
चीन ने की भारत से मदद की गुहार, 12 अगस्त को चीनी विदेश मंत्री आएंगे भारत
Share:

बीजिंग : हर मामले में पाकिस्तान का साथ देने और भारत का विरोध करने वाले चीन को अब भारत की मदद की आवश्यकता पड़ गई है। चीन को भारत से साउथ चाइना सी के मसले पर मदद चाहिए। इसी सिलसिले में चीन के विदेश मंत्री वांग यी 12 अगस्त से तीन दिवसीय यात्रा के तहत भारत आ रहे है।

अंतर्राष्ट्रीय पंचाट द्वारा मामले में शिक्सत खाने के बाद अब चीन के खिलाफ अमेरिका समेत कई देशों ने मोर्चा खोल दिया है। दक्षिणी चीन सागर में दावे को लेकर फिलिपींस ने इंटरनेशनल हेग कोर्ट में शिकायत की थी, जिसमें फैसला चीन के विरुद्ध आया था। पंचाट ने साफ कहा था कि ऐसा कोई भी सबूत नहीं है जिससे प्रमाणिक हो कि साउथ चाइना सी पर चीन का अधिकार है।

हांला कि चीन ने इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया था। अब भारत चाहता है कि इस मसले का हल संयुक्त राष्ट्र के समझौते के आधार पर किया जाना चाहिए। चीन की कोशिश है कि सितंबर में होने वाली जी-20 सम्मिट में इस मुद्दे पर चर्चा न की जाए। 3 सितंबर से शुरु होने वाले जी-20 सम्मिट में पीएम नरेंद्र मोदी सम्मिट से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -