UN में चीन करेगा भारत का सहयोग, मसूद अजहर होगा प्रतिबंधित!
UN में चीन करेगा भारत का सहयोग, मसूद अजहर होगा प्रतिबंधित!
Share:

बीजिंग: पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख आतंकी मसूद अजहर पर UN से प्रतिबंध लगाने के भारत की कोशिशों को लेकर चीन ने कहा है कि वह भारत के संपर्क में रहेगा और वह अपने विकल्पों पर मंथन कर रहा है। गौरतलब है कि चीन ने मसूद अजहर को UN में प्रतिबंधित आतंकी घोषित किए जाने का विरोध करते हुए इस मामले में जिस वीटो का प्रयोग किया था उसकी अवधि अब इस माह समाप्त हो रही है।

इस मामले में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जोंग शुआंग द्वारा कहा गया है कि UN Security Council की 1267 समिति में listed किए जाने के मसले पर वे चीन की स्थिति को साफ कर चुके हैं। गौरतलब है कि विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने कहा था कि चीन से अपील की गई है कि कि भारत के निवेदन पर चीन को अपनी आपत्ती को दरकिनार करते हुए भारत का सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मसूद अजहर पर भारत ने जिस तरह से प्रतिबंध लगाया है उसमें कई प्रमुख देशों का समर्थन भारत को मिला है। इतना ही नहीं चीन आतंकवाद के प्रसार को लेकर अपनी परेशानी और विभिन्न मसले पर भारत के साथ सहयोग करने की इच्छा जता चुका है।

गृह मंत्रालय का एक्शन : अब आतंकी घोषित होगा मसूद अजहर

मसूद अजहर को आतंकी करार नहीं करने में हो रही सियासत

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -