भारत से युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान का साथ नहीं देगा चीन
भारत से युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान का साथ नहीं देगा चीन
Share:

चीन : पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते इस समय काफी तनावपूर्ण है. इस बीच चीन ने पाकिस्तानी मीडिया के उन दावो का खंडन किया है. जिसमे पाकिस्तानी मीडिया ने भारत से युद्ध की स्थिति में चीन द्वारा उसका साथ देने की बात कही थी. इसके साथ ही चीन ने भारत पाकिस्तान से ‘एक दोस्त और पड़ोसी’ होने के नाते कश्मीर मुद्दे को  वार्ता से हल करने की अपील की है.

आज यहाँ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'समसामयिक मुद्दे पर चीन का रूख स्थिर और स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों के पड़ोसी और दोस्त के रूप में हमें उम्मीद है कि दोनों देश अपने मतभेदों का समाधान वार्ता और विचार-विमर्श, स्थिति को नियंत्रित और प्रबंध कर करेंगे और दक्षिण एशिया की शांति और स्थिरता तथा क्षेत्र की प्रगति के लिए काम करेंगे.'

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया  चीन के महावाणिज्य दूत यू द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से लिखा था की, 'किसी (विदेशी) युद्ध की स्थिति में हमारा देश पाकिस्तान को पूरा समर्थन करेगा. कश्मीर मुद्दे पर हम पाकिस्तान के साथ हैं और रहेंगे. नि:शस्त्र कश्मीरियों पर अत्याचार को सही नहीं ठहराया जा सकता और कश्मीरियों की इच्छा के मुताबिक कश्मीर विवाद का समाधान किया जाना चाहिए.'

भारत से युद्ध नहीं चाहता है पाकिस्तान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -