20 दिन मे दूध, दवाई लेकर पहुंची यह ट्रेन चीन
20 दिन मे दूध, दवाई लेकर पहुंची यह ट्रेन चीन
Share:

बीजिंग. ब्रिटेन से व्हिस्की और बच्चो का दूध साथ लेकर 12,000 किलोमीटर का सफर तय करके मालगाड़ी शनिवार सुबह चीन के इवू शहर पहुंची. इस ट्रेन ने विश्व के दूसरे सबसे लम्बे रेल रूट पर सफर तय किया. बता दे कि यह रेल रूट चीन को पश्चिमी यूरोप से जोड़ने वाली सिल्क रोड रूट की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा हाई.

विश्व के सबसे अधिक व्यापार करने वाले चीन ने वन बेल्ट वन रोड  पालिसी पर सन 2013 मे काम शुरू किया था जिसके परिणामस्वरूप उसने सिर्फ 4 वर्ष मे 12,000 किलोमीटर की इस रेल रूट को शुरू कर दिया. यह ट्रेन चीन मे सिर्फ व्हिस्की और बच्चो का दूध ही नहीं बल्कि दवाएं और मशीनरी का सामान भी लाई है.

यह ट्रेन लंदन से दस अप्रैल को रवाना हुई थी. यह ट्रेन फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, पोलेंड, बेलारूस, रूस और कजाखस्तान होते हुए चीन के ईवू शहर पहुंची है. पूर्वी चीन का ईवू शहर छोटे घरेलू सामान का बड़ा थोक बाजार है. चीन और ब्रिटेन के बीच का यह नया रेल रूट चीन-मेड्रिड के रेल रूट से लगभग एक हजार किलोमीटर छोटा है, जिसे सन 2014 में शुरू किया जा चुका है.

ये भी पढ़े 

शादी से पहले सेक्स करने वाली लड़की "घटिया" होती है

चीन में महिलाओं के साथ परंपरा के नाम पर किया जाता था ऐसा

अब चीन में रखा सद्दाम नाम तो नहीं मिलेगी सरकारी सुविधा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -