चीनी राष्ट्रपति ये लक्ज़री कार लाये भारत, जाने
चीनी राष्ट्रपति ये लक्ज़री कार लाये भारत, जाने
Share:

कार की दुनिया में चीन की कार्स का भी जवाब नहीं और इन दिनों जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात भी की है। आपको बता दें कि शी अपने साथ स्पेशल कार भी लेकर आए हैं जिसमें वो दौरा कर रहे हैं। शी जिनपिंग ये लग्जरी कार चीन से लेकर आए हैं ठीक वैसा ही जैसा अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प करते हैं। ये कार है Hongqi L5, तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस कार की खासियत क्या है। होंगकी को चीन की लिमोजीन भी कहा जाता है और यह एक बेहद ही लग्जूरियस कार है जो आकार में काफी लम्बी है और इसके अंदर जबरदस्त स्पेस मिलता है। सुरक्षा के हिसाब से देखने तो ये एक बेहद ही सुरक्षित कार है जिसमें हथियारों की व्यवस्था की गई है साथ ही किसी तरह के हमले की स्थिति में कार में बैठने वाले को सुरक्षित रखती है।

 

वही अगर फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में टर्बो चार्ज्ड इंजन V8 इंजन लगा है जो कि 402 हार्स पॉवर जेनरेट करता है। सिंगल गैस टैंक फुल होने पर यह कार 500 मील तक दौड़ सकती है। Hongqi L5 कार चीन में बनी सबसे महंगी कारों में से एक है। और यह चीन की सरकार की आधिकारिक कार भी है। यह इतनी पावर कार है कि महज 8 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। जानकारी के मुताबिक़ इस सुरक्षित कार की कीमत तकरीबन 6 करोड़ रुपये है।

ध्यान देने वाली बात ये है की चाइना में होंगकी (Hongqi L5) को 'रेड फ्लैग' भी कहते हैं, जोकि कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतीक है। इस कार को 1958 में चीन फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) समूह ने लॉन्च किया था। यह एक लग्जरी ब्रांड है। आपको बता दें कि लंबे समय से चीन में इस कार का इस्तेमाल किया जा रहा है और अधिकारी और कई ख़ास लोग सुरक्षा के लिहाज से इस कार का इस्तेमाल करते हैं। चीन की सबसे बड़ी आटोमोबाइल कंपनी ने Hongqi N501 को खासतौर पर जिनपिंग के लिए बनाई है। वैसे तो इसकी कीमत 5.50 करोड़ रुपए है लेकिन जरूरी और अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के चलते इसकी कीमत बढ़ जाती है।

हीरो के इस नयी बाइक के लांच होने से पहले स्पेसिफिकेशन लीक, जाने

कार बाजार में इस कार ने बनाया नया कीर्तिमान, जाने

MV Agusta की 800cc बाइक भारत में लांच, जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -