'मौत की मंडी' में फिर शुरू हुआ धंधा, चीन ने खोला कोरोना फैलाने वाला वेट मार्केट
'मौत की मंडी' में फिर शुरू हुआ धंधा, चीन ने खोला कोरोना फैलाने वाला वेट मार्केट
Share:

बीजिंग: चीन के वुहान से कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में फैला। यहां के जिस सीफूड मार्केट से कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था। जिंदा जानवरों का धंधा करने वाला वो थोक बाजार फिर से खुल गया है। फर्क महज इतना है कि उसकी जगह बदल दी गई है। कारोबार को इंसान की जान से अधिक कीमती समझने वाले चीन की ये चालाकी उसी पर भारी पड़ सकती है। पूरी दुनिया के लिए नये खतरे का कारण बन सकती है।

चीन के जिस वुहान शहर से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला, वो शहर तो कब से खुल गया। लेकिन अब मौत की वो मंडी भी खुल गई है.. जिसने वुहान मे तबाही मचाई थी और धीरे-धीरे पूरी दुनिया मे मौत का वायरस फ़ैल गया। चीन ने अब वुहान के उस मार्केट को फिर से खोल दिया है। जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के बाद बीती एक जनवरी को बंद कर दिया गया था। इस बाजार में जिंदा जीव जंतुओं का सौदा करने वाले लोग वापस अपनी दुकाने लगा रहे हैं। फर्क केवल इतना है कि बाजार पहले वाली जगह से कुछ दूर है। 

जिस बाजार पर कोरोना वायरस फैलाने का दाग लगा है, उसका नाम है द हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट। किन्तु चीन की सरकार ने अब इस बाज़ार का स्थान बदल दिया है। सरकार ने अब हुआनान सीफूड मार्केट को उत्तरी हानकोउ सीफूड मार्केट के साथ जोड़ दिया है। यानि एक ही स्थान पर दो सीफूड मार्केट लग रहे हैं। वुहान की इस मंडी में जीवित क्रेफिश और शेलफिश मिल रही हैं। मछलियों के साथ यहां केकड़े और दूसरे जीव जंतू भी बड़ी संख्या में आ गए हैं।

नेपाल की संसद में संविधान संशोधन बिल पेश, नए नक़्शे में तीन भारतीय इलाके शामिल

अमेरिका में अश्वेत की मौत को लेकर उग्र हुआ प्रदर्शन, कई इलाकों में भड़की हिंसा

अमेरिका ने ईरान को दिखाया आइना, कहा - आप औरतों को पत्थर मारते हैं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -