चीन में टिड्डियों की वजह मरे थे करोड़ों लोग, चौका देने वाली है घटना
चीन में टिड्डियों की वजह मरे थे करोड़ों लोग, चौका देने वाली है घटना
Share:

पाकिस्तान से हाल ही में आए टिड्डी दलों ने भारत की खेतों में आतंक मचाकर रखा है. उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में फसलों को बर्बाद कर दिया है. अकेले राजस्थान में इनके हमले से करीब 90 हजार हेक्टेयर फसलें बर्बाद हुई हैं. इनके बढ़ते हमलों को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और कर्नाटक ने अपने यहां अलर्ट भी जारी कर दिए हैं. वैसे तो हर साल टिड्डियों के वजह से कुछ न कुछ फसलों को नुकसान पहुंचता ही है, लेकिन अभी के वक्त में इनका आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. अब ये तो रही भारत की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि पड़ोसी देश चीन में इन टिड्डियों की वजह से ही करोड़ों लोग मारे गए थे. जी हां, यह घटना आज से करीब 60 साल पहले की है.

बता दें की, साल 1958 में चीन की सत्ता संभाल रहे माओ जेडॉन्ग (माओ त्से-तुंग) ने एक अभियान शुरू कर दिया था, जिसे 'फोर पेस्ट कैंपेन' कहा जाता है. इस अभियान के तहत उन्होंने चार जीवों (मच्छर, मक्खी, चूहा और गौरैया चिड़िया) को मारने का आदेश दिया था. उनका कहना था ये फसलों को बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसानों की सारी मेहनत बेकार चली जाती है. अब ये तो आप जानते ही होंगे कि मच्छर, मक्खी और चूहों को ढूंढ-ढूंढकर मारना मुश्किल काम है, क्योंकि ये आसानी से खुद को कहीं भी छुपा लेते हैं, लेकिन गौरैया तो हमेशा इंसानों के बीच ही रहना पसंद करती है. ऐसे में वो माओ जेडॉन्ग के अभियान के जाल में फंस गई. पूरे चीन में उन्हें ढूंढ-ढूंढकर मारा जाने लगा, उनके घोंसलों को उजाड़ दिया गया. लोगों को जहां कहीं भी गौरैया दिखती, वो तुरंत उसे मार दिया करते थे. सबसे खास बात कि लोगों को इसके लिए इनाम भी मिलता था. जो इंसान जितनी संख्या में गौरैया मारता, उसे उसी आधार पर पुरस्कार से नवाजा जाता.

अब भारी संख्या में गौरैया को मारने का नतीजा ये हुआ कि चीन में कुछ ही महीनों में इनकी संख्या में तेजी से गिरावट आई और उधर उल्टा फसलों के बर्बाद होने में बढ़ोतरी हो गई. हालांकि इसी बीच 1960 में चीन के एक मशहूर पक्षी विज्ञानी शो-शिन चेंग ने माओ जेडॉन्ग को बताया कि गौरैया तो फसलों को कम ही बर्बाद करती हैं बल्कि वो अनाज को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े (टिड्डियों) को खा जाती हैं. यह बात माओ जेडॉन्ग की समझ में आ गई, क्योंकि देश में चावल की पैदावार बढ़ने के बजाय लगातार घटती जा रही थी. फिर शो-शिन चेंग की सलाह पर माओ ने गौरैया को मारने का जो आदेश दिया था, उसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया और उसकी जगह पर उन्होंने अनाज खाने टिड्डियों को मारने का आदेश दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गौरैया के न होने से टिड्डियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी, जिसका नतीजा ये हुआ कि सारी फसलें बर्बाद हो गईं. इसकी वजह से चीन में एक भयानक अकाल पड़ा और बड़ी संख्या में लोग भूखमरी के शिकार हो गए. ये भी माना जाता है कि इस भूखमरी से करीब 1.50 करोड़ लोगों की मौत हो गई थी. कुछ आंकड़े यह भी बताते हैं कि 1.50-4.50 करोड़ लोग भूखमरी की वजह से मारे गए थे. इसे चीन के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक माना जाता है.

बादशाह ने रिलीज किया गेंदा फूल का गुजराती वर्ज़न

मशहूर भविष्यवक्ता बेजन दारुवाला का निधन, सीएम विजय रूपानी ने जताया शोक

टिड्डियों को भगाने के लिए ये देसी जुगाड़ है काम का, यहां देखे वीडियो

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -