चीन के हिंगोल-बासोल करेंगे सीपेक की सुरक्षा
चीन के हिंगोल-बासोल करेंगे सीपेक की सुरक्षा
Share:

इस्लामाबाद :  चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान के साथ अपनी दोस्ती निभाते हुये दो पोत पाकिस्तानी नौ सेना को सौंपे है। हिंगोल और बासोल नामक ये दोनों पोत न केवल चीन-पाकिस्तान के बीच बनने वाले आर्थिक गलियारे सीपेक की सुरक्षा करेंगे वहीं सीपेक के तहत अपने वाले व्यापारिक मार्गों की सुरक्षा का भी भार इन पर रहेगा। हालांकि पाकिस्तानी नौ सेना भी सुरक्षा के लिये व्यापक इंतजाम कर रही है।

पाकिस्तान से प्रसारित  समाचार चैनल डाॅन न्यूज के हवाले से बताया गया है कि चीनी पोत समुद्री मार्ग की साझा सुरक्षा करेंगे। गौरतलब है कि सीपेक का रास्ता बलूचिस्तान से होकर गुजरता है तथा सीपेक के तहत ग्वादर बंदरगाह को भी विकसित करने का सिलसिला जारी है।

डाॅन न्यूज ने खबर दी है कि दोनों पोत पाकिस्तानी नौ सेना के वरिष्ठ अधिकारी वायस एडमिरल आरिफुल्ला हुसैनी की मौजूदगी में सुपुर्द किये गये है। ये  पोत पाकिस्तानी नौ सेना में शामिल कर लिये गये है और अब इन्हें जल्द ही समुद्र में उतार दिया जायेगा। सुपुर्दगी के तहत बंदरगाह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चीन में बना है नदी पर तैरता फुटपाथ, है बहुत ही खूबसूरत

नहीं बदला चीन तो अमेरिका जारी नहीं रखेगा वन चाईना नीति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -