बीजिंग : भारत के पड़ोसी देश चीन में एक सर्वेक्षण में इस बात को पता लगाने का प्रयास किया गया की यदि चीन के लोगों को अपने पड़ोसियों का चयन करने व चीन की सीमा से सटे देशों में फेरबदल करने में भगवान की भूमिका निभाने का मौका मिलता है तो उनके क्या विचार होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन के इस सर्वेक्षण में ज्ञात हुआ है की इसमें अत्यधिक 13,196 लोगों ने अपने बयान में कहा कि वह जापान को दूर करना चाहेंगे।
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के चीनी संस्करण द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में दो लाख से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. आपको बता दे की इस सर्वेक्षण पर चीनी जनता ने जिन देशो को दूर करने के लिए वोट दिया, उनमें फिलीपीन ( 11,671), वियतनाम (11,620), उत्तर कोरिया (11,024), भारत (10,416), अफगानिस्तान (8,506) और इंडोनेशिया (8,167) सम्मिलित हैं।