तलाक के दूसरे दिन खुली किस्मत, जीती लॉटरी, पत्नी को देना पड़ा हिस्सा

पत्नी घर की लक्ष्मी होती है यह कहा जाता है। लेकिन चीन के चांगकिंग शहर में एक आदमी के साथ कुछ अलग ही हुआ उसकी पत्नी के जाने के बाद ही उसे 46 लाख युआन (721,987 डॉलर) की लॉटरी खुली। अपनी पत्नी को तलाक देने के एक दिन बाद उसे यह लॉटरी खुली। चाइना डॉट आर्ग के मुताबिक लुई शियांग नाम के इस आदमी को 26 फरवरी को लॉटरी में मिली राशि प्राप्त हुई। एक ही दिन पहले यानी 25 फरवरी को उसने पत्नी को तलाक दिया था।

कहानी जब नया मोड़ आया जब उस महिला को यह बात समझ में आई कि लॉटरी का टिकट उस वक्त खरीदा गया था जब वह शियांग की पत्नी थी। वह उसे अदालत ले गई और अपना हिस्सा मांगा। अदालत ने इस मामले में फैसला सुनते हुए कहा की शियांग को अपनी पत्नी को 15 लाख युआन देने होंगे। शियांग के विवाहेत्तर संबंध थे। इसी का असर उसकी शादी पर पड़ा था और नौबत तलाक तक पहुंची थी।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -