style="text-align: justify;">चीनी एपल के नाम से मशहूर शाआेमी ने Mi Forum में Mi Note का ब्लैक एडिशन पेश किया. शाआेमी के सीर्इआे ली जुन ने एक पोस्ट में बताया कि Mi Note ब्लैक एडिशन को 6 मर्इ को लाॅन्च किया जाएगा. Mi Note ब्लैक एडिशन का स्क्रीन 5.7 इंच फुल एचडी व इसमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास3 विद मेटल फ्रेम लगा है.
यह 2.5 GHz स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर की पाॅवर से चलता है. Mi Note ब्लैक एडिशन में बेहद ताकतवर 3 हजार mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी है इसलिए इसका बैक अप बेहद शानदार है. Mi Note ब्लैक एडिशन में 13 एमपी का रियर कैमरा लगा है जिसमें आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन आैर एपरचर 2.0 जैसे उन्नत फीचर शामिल है.
फ्रंट कैमरा 4 MP विद 2 माइक्रोन पिक्सल है. शाआमी 23 अप्रेल को दिल्ली में एक इवेंट करने जा रहा है जिसमे कंपनी के पफाउंडर सीर्इआे ली जुन मुख्य वक्ता होंगे. इसका टीजर आर्इ इज कमिंग पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे फैंस का काफी अच्छा रेस्पाॅन्स भी मिला है.