कई बार बचपन में ऐसा होता है कि हम गिर जाते हैं, या फिर हमे चोट लग जाती है. कुछ ऐसी चोट होती हैं जिन्हें आप बाद में भी नहीं भूला पाते. इसका कारण होता है उन चोटों के निशान. किसी घटना के चलते जलने-कटने के निशान होने की वजह से आपकी ख़ूबसूरती में कमी आने लगती है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अपने चेहरे को इन निशानों से निजात दिलाई जाए और इस समस्या से निजात पाया जाए. अगर अगर आपको भी कुछ ऐसे ही निशान हैं तो हम आपको बता देते हैं उनसे छुटकारा पाने का तरीका.
* केले का छिलका
केले का छिलका भी जली हुई स्किन को ठीक करता है और निशान मिटाकर इसे त्वचा के रंग से मिला देता है. जल जाने पर या चोट लगने पर केले के छिलके को प्रभावित स्थान पर 10 मिनट रगड़ें और फिर सूख जाने दें. एक सप्ताह में ही आपकी त्वचा से निशान गायब हो जाएगा.
* प्याज का रस
प्याज का रस भी त्वचा पर बने हुए निशान को ठीक करता है. प्याज में सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए ये जले, कटे, चोट, फोड़े, फुन्सी, छाले आदि के निशानों को गायब कर देता है. इसके लिए एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच सिरका मिला लें और त्वचा पर इससे मसाज करें.
* आलू का रस
अगर आप काम करते हुए जल जाते हैं या सूरज की किरणों से आपकी स्किन जल जाती है, तो तुरंत एक आलू काटकर जले हुए स्थान पर रगड़ें. आलू के रस से जली हुई त्वचा पर फफोले नहीं पड़ते हैं और इससे जले का निशान भी नहीं बनता है. आलू को त्वचा पर रगड़ने से आपकी जलन भी धीरे-धीरे कम हो जाती है.
घुटनों के अल्सर को इन चीज़ों से करें ठीक
स्वाद बढ़ाने के अलावा इन कामों में भी इस्तेमाल होता है नमक
किचन में लगी चिमनी से लग सकती है आग, बचने के लिए करते रहे साफ सफाई