दूध पीने के बाद शिशु कर रहा उलटी तो ये सामान्य बात नहीं
दूध पीने के बाद शिशु कर रहा उलटी तो ये सामान्य बात नहीं
Share:

शिशुओं में दूध पीने के बाद उलटी होना बहुत ही सामान्य बात मानी जाती है। आप सभी को बता दें कि श‍िशु को उल्‍टी आने के कई कारण होते है। इनमे कुछ सामान्‍य जैसे ज्‍यादा दूध पीना या डकार न आना आद‍ि। हालाँकि श‍िशु को उल्‍टी आना इतना गंभीर मुद्दा नहीं होता पर आपको बता दें कि ये समस्या कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकती है।

जी दरअसल कुछ स्‍थ‍ित‍ि में ये गंभीर बीमारियों की ओर संकेत करता है जैसे न‍िमोन‍िया, पेट की आंत में कीड़े, एलर्जी आद‍ि। अगर उल्‍टी आने की समस्‍य।  अगर कुछ घंटों में यह समस्या ठीक न हो तो आप सबसे पहले डॉक्‍टर से संपर्क करें। जी दरअसल अगर आपके बच्‍चे को भी दूध पीने के बाद उल्‍टी आती है तो हम आपको बताते हैं इसके पीछे क्या गंभीर कारण हो सकते हैं और इसी के साथ ही उलटी रोकने का तरीका भी। 

इन सिचुएशन्स में शिशु को उलटी आना सामान्य होता है-

- जब आप श‍िशु को ब्रेस्‍टफीड‍िंग के बाद ठोस आहार देते हैं तो उस समय बच्‍चे को उल्‍टी आ सकती है लेकिन ये उतनी बड़ी समस्‍या है, इस समय श‍िशु का बार-बार उल्‍टी करना क‍िसी गंभीर समस्‍या का कारण नहीं होता बल्‍क‍ि ऐसा इसल‍िए होता है क्‍योंक‍ि श‍िशु अपने आहार के साथ तालमेल ब‍िठा रहा होता है उसका शरीर ग्रो कर रहा होता है, क‍िसी आहार को डाइजेस्‍ट करने में पहली बार श‍िशु उल्‍टी कर सकता है वहीं कुछ समय में ये समस्‍या ठीक भी हो जाती है।

- शुरूआती हफ्तों में अगर आप अपने बच्‍चे को लेकर ट्रैवल करते हैं तो भी श‍िशु को उल्‍टी आ सकती ह। 

- अगर श‍िशु लंबे समय से रो रहा है या खांस रहा है तो भी उसे उल्‍टी हो सकती ह। 

इन सिचुएशन्स में शिशु को उलटी आना गंभीर होता है-

- ठोस आहार शुरू करने के कुछ हफ्तों तक उल्‍टी आना सामान्‍य है पर कुछ महीनों बाद भी उल्‍टी आ रही है तो ये पेट में संक्रमण के लक्षण हो सकते है। 

- दस्‍त या डायर‍िया होने के कारण भी श‍िशु को उल्‍टी आ सकती है। 

- अगर श‍िशु के कान में इंफेक्‍शन है या सर्दी-जुकाम है तो भी उसे उल्‍टी हो सकती है।

- खाने से एलर्जी होने पर भी श‍िशु को उल्‍टी हो सकती है।

- श‍िशु की आंत में कीड़े होने पर भी ऐसा हो सकता है। 

उल्‍टी की समस्‍या को ऐसे रोकें:
- आप श‍िशु को दूध प‍िलाने या कुछ भी ख‍िलाने के बाद ज्‍यादा सक्र‍िय न होने दें, अगर श‍िशु खाने के बाद ज्‍यादा मूवमेंट करेगा तो उल्‍टी की समस्‍या हो सकती है।

- समय-समय पर आप थोड़ा भोजन श‍िशु को करवाएंगे तो उसे उल्‍टी की समस्‍या नहीं होगी। 

- अगर बच्‍चा दूध प‍ीने के बाद उल्‍टी करता है तो हो सकता है उसकी बॉटल के न‍िप्‍पल का छेद ज्‍यादा बड़ा हो या हो सकता है या आप उसे ज्‍यादा दूध दे रहे हों। 
 
- श‍िशु को दूध प‍िलाने के बाद या स्‍तनपान या कुछ भी ख‍िलाने के बाद डकार जरूर द‍िलवाएं।

डाइजेशन से लेकर स्किन पर ग्लो लाने तक के लिए खाएं भीगे बादाम

लंबी जिंदगी के लिए रोज खाएं ये चीजें

थाईलैंड ने बढ़ते नए संक्रमणों के बीच कोविड -19 चेतावनी स्तर को बढ़ाया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -