डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर CM शिवराज ने किया नमन
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर CM शिवराज ने किया नमन
Share:

भोपाल: आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। जी दरअसल आज के दिन (6 जुलाई 1901) श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैरिस्टर और शिक्षाविद थे। अब आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर नमन किया है। जी दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ''भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी, महान शिक्षाविद, एवं दक्ष राजनीतिज्ञ डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन, उनका सहज व्यक्तित्व, विचार, जीवनमूल्य एवं सिद्धांत हमें राष्ट्रनिर्माण के प्रति सदैव प्रेरित करते रहेंगे। श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनों के सशक्त भारत और समर्थ समाज के निर्माण में हम सबका योगदान ही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।''

इसी के साथ उन्होंने लिखा है- ''एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे के ध्येय की प्राप्ति के लिए श्रद्धेय श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, उनका यह सपना भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धारा 370 की समाप्ति के साथ साकार हुआ। अपने अंदर अनुशासन और सहनशीलता लायें। दूसरों के अंदर दोष निकालने से अच्छा है कि आप अपने विरोधियों की अच्छी कही हुई बात की सराहना करें।-श्यामाप्रसाद'' आप देख सकते हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान CM चौहान ने कहा कि ''उनके विचार, जीवनमूल्य एवं सिद्धांत हमें राष्ट्रनिर्माण के प्रति सदैव प्रेरित करते रहेंगे।''

आपको बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 6 जुलाई 1901 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। साल 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकले, लेकिन वहां उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वही उसके बाद 23 जून, 1953 में जेल में ही उनकी मौत हो गई थी।

अपने जन्मदिन पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने लोगों से की ये खास अपील

CM शिवराज ने किया सीहोर में सीप नदी पर बने नवनिर्मित ब्रिज का लोकार्पण

सैमसंग गैलेक्सी F22 हुआ लॉन्च, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -