जनजाति बहनो के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, लाडली बहना सम्मेलन का हुआ आयोजन

जनजाति बहनो के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, लाडली बहना सम्मेलन का हुआ आयोजन
Share:

दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट

झाबुआ। मुख्यमंत्री ने आज झाबुआ में लालडी बहना योजना अंतर्गत महिला सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर हेलीकॉप्टर से झाबुआ के गोपाल पुरा ग्राम में पहुंचे और आयोजन स्थल के पास बने एक अलग बैठक कक्ष में चुनिंदा लाडली बहनाओं से मुलाकात की और उन्हे लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरीत किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों से चर्चा करते हुए आव्हान किया की प्रदेश में वे लाडली बहना सेना का गठन करने जा रहे है। जिसमें आदिवासी झाबुआ जिले से भी अधिक से अधिक बहने जुडे, महिलाओं ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया की वे सभी लाडली बहना योजना सेना से जुड़ेगी, मुख्यमंत्री ने कहा की बहने उनका साथ दे वे उन्हे किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगें।

इसके बाद मुख्यमंत्री मंच पर पहूंचे और दीप प्रज्वलित कर महिला सम्मेलन का शुभारंभ किया, इस अवसर पर आपने कन्या पूजन किया और महिलाओं पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान महिलाओं ने लाडली बहना योजना से प्राप्त धनराषि से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया और मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आदिवासी गीत और नाटक आदि की प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में रतलाम-झाबुआ सासंद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भूरिया, माधवसिंह डाबर, कलेक्टर तन्वी हुडा ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री को झुलडी पहनाई, तीर कमान भेंट किये और साफा बांध कर स्वागत किया गया। बहनों ने मुख्यमंत्री को एक बड़ी राखी बांधी। सासंद गुमानसिंह डामोर ने इस अवसर पर स्वागत भाषण दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुएकहां की मेरी मंशा है कि हर बहन सक्षम बने, उसे किसी के आगे हाथ नही फैलाना पडे, वह आत्मनिर्भर बने इसलिये ये योजना बनाई। पहले मैने लाडली बेटी योजना बनाई अब लाडली बहना योजना बनाकर बहनों का सम्मान भी बढाया, बहनों को सत्ता में अधिकार भी हमने दिया। एक हजार से कुछ नहीं होता, मेरी इच्छा है बहनों की आमदानी महिने में दस हजार हो इसके लिये हम प्रयास करेगें और इसमें बहनों को भी सरकार का साथ देना पडेगा। शिवराज सिंह ने कहां की भाजपा ही विकास करेगी, कांग्रेस के बहकावे में नहीं आये। शिवराज सिंह चौहान ने कहां की प्रदेश में हर गांव में लाडली बहना सेना का गठन किया जायेगा और उसमें 21 व 11 महिलाओं को सम्मलित किया जायेगा और ये बहनों की सेना गांव में विकास कार्यो की समीक्षा करेगी। 

मुख्यमंत्री ने बहिनों से आव्हान किया और कहां की सभी लोग संकल्प ले और सरकार का साथ देगें। इसके लिये संकल्प भी दिलवाया। कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा, नया जमाना आयेगा,सामाजिक क्रांति लाएंगे, लोगों का भविष्य बदल देगें। दस जून को खातों में पैसा डलेगा और गांव मेें उत्सव मनायें। जीऊंगा तो बहनों के लिये मरूंगा तो भी बहनों के लिए। मुख्यमंत्री आज रात्री विश्राम झाबुआ में ही करेगें और इस दौरान वे स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों से भेंट करेगें।

36 दिनों में 3 बार तूफानी बारिश, करीब 2 हजार किसानों की फसलें हुई बर्बाद

मानसून में हो रही देरी से अभी और झेलनी पड़ सकती है गर्मी, कुछ जिलों को मिल सकती है राहत

नशे में धुत्त पिता ने अपनी 8 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -