ईवीएम मशीन को न बनाए फुटबॉल, हम अब कभी मतपत्र के दौर में नहीं लौटेंगे- चुनाव आयोग
ईवीएम मशीन को न बनाए फुटबॉल, हम अब कभी मतपत्र के दौर में नहीं लौटेंगे- चुनाव आयोग
Share:

नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और मतपत्र (बैलट पेपर) से चुनाव कराने की मांग को सिरे से नकारते हुए गुरुवार को कहा है कि, अब चुनाव आयोग मतपत्र के दौर में वापस नहीं लौटने वका है। अरोड़ा ने आयोग द्वारा ‘चुनाव प्रक्रिया को समावेशी एवं सहज बनाने’ के विषय पर आधारित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा है कि, ‘‘मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि हम मतपत्र के दौर में वापस नहीं लौटेंगे।’’ 

लोकसभा चुनाव : आंध्र में टूटा कांग्रेस-तेदेपा गठबंधन, अकेले दम भरेगी पार्टी

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को तकनीकी खामियों से बचाने के लिए किए गए उपायों का उल्लेख करते हुए अरोड़ा ने कहा है कि, ‘‘इस मशीन का सार्वजनिक क्षेत्र की उन दो कंपनियों ने बेहद पुख्ता तकनीकी सुरक्षा उपायों से लैस करते हुए निर्माण किया है, जो हमारे देश के रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए बहुत सराहनीय काम कर रही हैं।’’ उन्होंने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने वालों और मतपत्र से चुनाव कराने की मांग करने वाले दलों का नाम लिए बगैर कहा है कि, ‘‘हम ईवीएम को फुटबॉल क्यों बना रहे हैं और इस पर छींटाकशी क्यों की जा रही हैं।’’ 

चुनावों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र में खड़गे और शिंदे को सौंपी अहम जिम्मेदारी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि, ‘‘इसलिए मैं एक बार फिर से यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि यह केवल मेरा ही नहीं बल्कि समूचे चुनाव आयोग का निर्णय है कि हम मतपत्र के दौर में वापस लौटने नहीं जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि हम उस दौर में नहीं लौटेंगे जहाँ बाहुबलियों द्वारा मतपेटियां लूट ली जाती थी, मतगणना में देर होती थी, यहां तक की मतदान कर्मियों का उत्पीड़न भी किया जाता था।

खबरें और भी:-

रेल मंत्री की इस आगामी योजना को पी चिदंबरम ने बताया ‘एक और जुमला’

अगर अगला पीएम कांग्रेस से हुआ, तो भी हम करेंगे उसका समर्थन - आम आदमी पार्टी

अमेरिका में हुई अरुण जेटली की सर्जरी, डॉक्टरों ने दी दो हफ्ते आराम की सलाह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -