रायपुर: नंदनवन जंगल सफारी में घूमने के लिए आए पर्यटकों की बस पर एक बाघ के आक्रमण करने का वीडियो वायरल होने के बाद दो कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाघ टूरिस्ट बस का पीछा करता दिख रहा है. इन दोनों कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस घटना में सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी की थी. बस के इंचार्ज फॉरेस्ट गार्ड को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार यानी 14 फरवरी 2020 की शाम को पर्यटकों का एक समूह जंगल सफारी में घूम रहा था. उन्होंने बस के अंदर बैठकर दो बाघों के बीच की लड़ाई का वीडियो बनाया. इसी दौरान एक बड़े बाघ ने बस की खिड़की पर लगे पर्दे पर झपट्टा मार दिया. इसके बाद वीडियो में घबराये पर्यटकों में से एक ने ड्राइवर से बस को तेज भगाने के लिए कहा. वीडियो में बाघ भी बस के पीछे बहुत दूर तक दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
जंहा इस बात का पता चला है कि जंगल सफारी की निदेशक एम. मर्सी बेला ने कहा कि वीडियो पर ध्यान देने के बाद हमने बस ड्राइवर ओमप्रकाश भारती और गाइड नवीन पुरैना को बर्खास्त कर दिया है. दोनों ने लापरवाही करते हुए सफारी के स्टेंडर्ड प्रोटोकॉल की अनदेखी की थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वीडियो गाइड ने बनाया था. निदेशक का कहना है कि दोनों को जानवरों व पर्यटकों की सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है. स्टेंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत उन्हें बस को भगाने के बाद इंतजार करते हुए परिस्थिति के सामान्य होने का इंतजार करना चाहिए था.
कॉलेज में छात्राओं पर डाला जा रहा था बुर्का पहनने का दबाव, शिकायत मिलने पर पहुंची SDM और....
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौके पर मौत
यूपी के स्टूडेंट्स ने बनाई अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक, अगर पी है शराब तो नहीं होगी स्टार्ट