नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुये एक बारूदी सुरंग विस्फोट ने सीआरपीएफ के दो जवानों की बलि ले ली। बारूदी सुरंग नक्सलियों ने बिछाई थी, जैसे ही जवान मौके पर आये, सुरंग फटी और दोनों जवान शहीद हो गये। घटना में एक अन्य जवान घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट की घटना नरसापुरम में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में ड्यूटी दे रहे थे, इसी दौरान सुरंग में धमका हुआ और दोनो चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। अधिकारियों के अनुसार एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे अस्पताल लाया गया है। बताया गया है कि नक्सलियों ने सुरंग उसी स्थान पर बनाई थी, जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।
जानकारी मिली है कि सुरक्षा बल को सुरंग का पता नहीं चल सका था, अन्यथा जवान चपेट में आने से बच सकते थे। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सर्चिंग शुरू कर दी गई है।