CGPSC Recruitment:  प्रोफेसर्स के पदों पर बंपर भर्ती, आज दोपहर से कर सकेंगे आवेदन
CGPSC Recruitment: प्रोफेसर्स के पदों पर बंपर भर्ती, आज दोपहर से कर सकेंगे आवेदन
Share:

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग यानी (CGPSC) पहली मर्तबा 595 प्रोफेसरों के पदों पर नियुक्ति करेगा। इसके लिए 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। आवेदन 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं। वहीं, प्रोफेसरों की सीधी भर्ती को लेकर विवाद शुरू हो गया है। प्रोफेसर सीधी भर्ती विज्ञापन में आयु सीमा की काफी विसंगति है। इसे लेकर लगातार विरोध हो रहा है। आक्रोशित प्राध्यापकों ने इस संबंध में बिलासपुर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

मामला आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता को लेकर है, जिसका काफी विरोध हो रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से भर्ती नियम में परिवर्तन करके प्रक्रिया आरंभ की है, उसमें छत्तीसगढ़ के ज्यादातर सहायक प्राध्यापक भर्ती से वंचित हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग कुल 30 विषयों के लिए एग्जाम लेगा। इनमें वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1,लोक प्रशासन 2, हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50 पर सीधी भर्ती की जाएगी। 

इसके अलावा वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नालाजी 2, भू-गर्भ शास्त्र 3, सैन्य विज्ञान 1, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र 1, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी के 3 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को तीन वर्षों की परिवीक्षा में रखा जाएगा। इससे पूरे देश के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ में सीधे प्रोफेसर बनने का मौका मिलेगा।

भूकंप के झटकों से डोली लद्दाख की धरती, लोगों में मच गया हड़कंप

लंबे समय से लंबित मामलों का भी एक सुनवाई में समाधान हो सकता है : जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश

त्रिलोचन सिंह वजीर हत्याकांड को लेकर सामने आया एक और बड़ा सच, अचरज में पड़ी पुलिस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -