छत्तीसगढ़ सरकार ने 93 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया
छत्तीसगढ़ सरकार ने 93 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया
Share:

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है की छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में इस वर्ष हुई कम बारिश के बाद जिले के 20 जिलो की करीब 93 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है. कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे दोहराया की मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य कृषि विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास तथा जल संसाधन विभाग को राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिये नीति बनाकर ऐसी कार्य योजना तैयार करने के लिये कहा है। व राज्य मंत्रिमंडल की हुई महत्वूर्ण बैठक में व्यापक गहन विचार विमर्श करने के बाद ही यह फैसला किया गया. व इसके साथ साथ इन तहसीलो में ग्रामीण किसानो के लिए रोजगारमूलक कार्य खोलने का भी निर्णय लिया गया है. 

सरकार द्वारा तहसीलो के आकलन पर गौर करे तो राज्य में खरीफ की फसल 50 प्रतिशत से कम होने का अंदेशा है। मंत्रिमंडल ने राज्य में गत वर्ष की तुलना में केवल 83 प्रतिशत बारिश को देखते हुये पर्याप्त जल भराव वाले सभी बांधों के जल को किसानो की सिंचाई के लिए दिया जाएगा. राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सबसे बड़े बांधों से पानी पहले ही छोड़ा जा चुका है। व गंगरेल बांध में 121 मिलियन क्यूबिक मीटर जल को किसानो द्वारा सिचाई की गई फसलों के लिये छोड़ा जाएगा.       

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -