छठ पूजा के दौरान जरूर करें इन मन्त्रों का जाप
छठ पूजा के दौरान जरूर करें इन मन्त्रों का जाप
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि आज से छठ पर्व शुरू हो चुका है. ऐसे में आज से देशभर में हर जगह सूर्य देव की उपासना शुरू हो जाती है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये पर्व सूर्य देव को समर्पित है. कहते हैं इस दिन छठी मैया की पूजा का भी विधान होता है और इस बार छठ का ये पर्व 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसकी धूम पूरे 4 दिन तक दिखेगी. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास मंत्रों के बारे में जिनके जाप करने से सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की भी कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में.

जी दरअसल मान्यताओं के मुताबिक जो व्रती महिला इन कुछ विशेष मंत्रों के उच्चारण के साथ संध्या अर्घ्य देती है उनकी सब प्रकाक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. तो आइए जानते हैं मंत्र.


छठ पूजा मंत्र -

ॐ मित्राय नम:

ॐ रवये नम:

ॐ सूर्याय नम:

ॐ भानवे नम:

ॐ खगाय नम:

ॐ घृणि सूर्याय नम:
ॐ पूष्णे नम:

ॐ हिरण्यगर्भाय नम:
ॐ मरीचये नम:

ॐ आदित्याय नम:

ॐ सवित्रे नम:

ॐ अर्काय नम:

ॐ भास्कराय नम:

ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:

सूर्यदेव मंत्र
आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीदमम् भास्कर.
दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते..

सूर्यदेव आराधना मंत्र -
ॐ सूर्य आत्मा जगतस्तस्युषश्च
आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने.

इन 25 चीज़ों के बिना अधूरी होती है छठ पूजा, जरूर करें एकत्र

छठ मैय्या को बहुत पसंद हैं यह 5 फल, जरूर करें अर्पण

महापर्व छठ में जरूर गायें छठी मइया की आरती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -