इंजीनियरिंग के बाद लेखक बन गए चेतन भगत, लग चुका है यौन उत्पीड़न का आरोप
इंजीनियरिंग के बाद लेखक बन गए चेतन भगत, लग चुका है यौन उत्पीड़न का आरोप
Share:

आप सभी चेतन भगत को तो जानते ही होंगे. वह एक मशहूर उपन्यास लेखक हैं. आप सभी को बता दें कि चेतन भगत का जन्म 22 अप्रैल 1974 इनकी प्रारंभिक शिक्षा धौलाकुआं, नई दिल्ली के सेना पब्लिक स्कूल (1978-1991) में हुई और इसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री आई.आई.टी. (1991-1995) से पूरी करने के बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से पोस्ट-ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की. वहीं डिग्री प्राप्त करने के बाद चेतन ने इरादा बदल लिया और नौ साल के अनुबंध पर इंवेस्टमेंट बैंक की नौकरी करने हाॅंकांग/HongKong चले गये. वहीं से उन्हें लिखने का शौक पैदा हो गया पर जिंदगी में ऐसी कोई घटना नही घटी थी कि वह कुछ लिख पाते ? इसके बाद उनके दिमाग में एक नया आईडिया आया.

उन्हें लगा क्यों ना वह आई.आई.टी हाॅस्टल की जिंदगी पर कुछ लिखे. उसके बाद चेतन ने दिन-रात एक कर फाइव ‘Five Points Someone What Not To Do At I.I.T’ उपन्यास लिखा जो आई.आई.टी दिल्ली हाॅस्टल के तीन लडकों की कहानी थी. इसके बाद वह पॉपुलर होते गए. चेतन ने फाइव पॉइंट समवन (2004), वन नाईट @ द कॉल सेंटर (2005), द 3 मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ (2008), 2 स्टेट्स (2009), रेवोलुशन 2020 (2011), व्हाट यंग इंडिया वांट्स (2012), हाफ गर्लफ्रेंड (2014) और मेकिंग इंडिया ऑसम (2015) लिखे हैं. आपको बता दें कि उनकी किताबो में से 4 किताबों पर बॉलीवुड फिल्म भी बनाई गयी है, उन फिल्मो के नाम अमीर खान की 3 इडीयट्स, काई पो चे!, 2 स्टेट्स और हेल्लो है.

चेतन भगत ABP न्यूज़ पर 7 RCR को भी होस्ट कर चुके हैं. आपको बता दें कि चटान भगत को भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद ने इन्हें सर्वश्रेष्ठ निवर्तमान छात्र पुरस्कार का पदक प्रदान किया गया है. आप सभी को बता दें कि चेतन भगत मी टू के आरोपों से भी घिर चुके हैं. 

अब सीआरपीएफ खास तरीके से देने जा रहा है पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि, ये सितारे आएंगे नज़र

जमकर वायरल हो रहा है कृष्णा और सुदेश का यह मजाकिया वीडियो, देखकर पागल हो जाएंगे आप

भाजपा नेता ने लगाया यूपी में फर्जी वोटिंग का आरोप, कहा- बुर्का पहनकर डाल रहे वोट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -