चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड में आई भर्ती के लिए जल्द ही करें आवेदन

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने इंजीनियर पदों के वैकेंसी निकाली है.इक्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित होकर सफलता हासिल करें -इंटरव्यू  29-11-2016 को सुबह 09:00 AM से दोपहर 02:00 PM के बीच होगा.

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / सिविल इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा (कंस्ट्रक्शन सेफ्टी) 5 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 04 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. सेफ्टी इंजीनियर (Safety Engineer)
2. इंजीनियर - डिजाईन (Engineer - Design)
इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 29-11-2016 को सुबह 09:00 AM से दोपहर 02:00 PM तक
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 18-30 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.

अधिक जानकारी के लिए -
http://chennaimetrorail.org/wp-content/uploads/2015/11/notification17112016.pdf

पश्चिम मध्य रेलवे में आई वैकेंसी जल्द करें आवेदन

SSC में 5134 पदों पर होगी भर्ती, जल्द ही करें आवेदन

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -