कम उम्र में दूसरे ISL खिताब के करीब पहुंच गए है  चेन्नइयन FC के अनिरुद्ध थापा
कम उम्र में दूसरे ISL खिताब के करीब पहुंच गए है चेन्नइयन FC के अनिरुद्ध थापा
Share:

चेन्नइयन एफसी के साथ अपने चार सीजन में अनिरुद्ध थापा ने मिडफील्ड में अपना एक खास स्थान बना लिया और हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सबसे अच्छे मिडफील्डरो में अपना नाम शुमार करने में सफल भी रहे हैं. चेन्नइयन के मिडफील्ड में थापा एक लड़ाके की तरह काम करते रहे हैं. छठे सीजन में वह निडर होकर खेले हैं. अपने नाम छह एसिस्ट के साथ थापा ने अपनी अलग पहचान बनाते हुए काफी स्टाइल में इस सीजन का अपना पहला गोल किया और यह गोल एफसी गोवा जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में आया.

चेन्नइयन एफसी और एटीके एफसी के बीच 14 मार्च को गोवा में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले थापा ने सारी बातें याद करते हुए कहा हैं की, ''हमारी में हर कोई गोल करने का इच्छुक रहा है. पूरे सीजन में मैं यही सोचता रहा कि मुझे बॉक्स के अंदर शॉट लेने का मौका मिले. हमारे फ्रंच के चार खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं और इसी कारण मुझे अधिक मौका नहीं मिले. इसीलिए मैंने सोचा कि मैं हार नहीं मानूंगा और अपना पहला गोल करने का प्रयास जारी रखूंगा. ''

थापा का करियर चेन्नइयन एफसी में निखरा है. 22 साल की उम्र में वह अपने दूसरे आईएसएल खिताब के करीब हैं. वह मार्को मातेजारी, जॉन ग्रेगोरी और ओवेन कोयेल जैसे माहिर मैंनेजरों की देखरेख में खेल चुके हैं. फाइनल को लेकर थापा ने कहा, ''हम इसी तरह के मैच खेलना चाहते हैं लेकिन इस तरह के मैच खेलने के अधिक मौका नहीं मिलते. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे नाम एक कप है और वह भी 18 साल की उम्र में आया था. अब मैं एक और खिताब के करीब हूं. इन मैचो से मुझे अनुभव मिलेगा और ये ऐसे मैच हैं,जिन्हें मैं हमेशा याद रख सकूंगा. ''

29 मार्च से शुरू नहीं होगा आईपीएल 2020, ICC ने किया बड़ा ऐलान

Aus Vs NZ: खिलाड़ियों ने बदला जश्न का तरीका, विकेट लेने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, देखें Video

फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज: हरिका का शानदार प्रदर्शन, इस खिलाड़ी को ड्रा पर रोका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -