यहाँ देखिये मेघालय 10वीं बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट
यहाँ देखिये मेघालय 10वीं बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट
Share:

मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने आज यानी 20 जुलाई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. जी हाँ, मिली जानकारी के तहत सेकंड्री स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SSLC) मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जारी किये जा चुके हैं. इसी के साथ ही छात्र www.megresults.nic.in, www.meghalayaonline.in, www.meghalaya.shiksha, और www.results.shiksha थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट देखना चाहे तो देख सकते हैं.

हाल ही में एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एग्जामिनेशन कंट्रोलर टी आर लालू ने बताया था कि 'परिणाम सुबह 10 बजे के बाद किसी भी समय अपलोड किए जा सकते हैं.' वहीं उन्होंने कहा था छात्रों को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए रोल नंबर या हॉल टिकट नंबर दर्ज करना होगा. आप सभी को बता दें कि बीते साल SSLC परीक्षा में कुल 76.56 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जिनमें से लड़कों का पास प्रतिशत 77.94 रहा था, जो लड़कियों से बेहतर रहा था.

वहीं इस साल MBOSE कार्यालय, तुरा / शिलांग और यहां तक कि परीक्षा केंद्रों में भी कोविड -19 स्थिति के कारण परिणाम जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई. कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 51,334 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के बताये गए थे.

आइए देखते हैं MBOSE SSLC Result 2020 टॉपर्स की लिस्ट.
चेतना बोसे - 568
सैनवा मोदक - 565
इनामदाफिश पी बिरसत - 561
अरमानकी वॉर - 555
दलंगकिसो मीरथांग - 554
वयोनिका दखर फीबाजानै खरदेवसव - 552
श्रेया रॉय चौधुरी - 551
एम् अमेबारी नोंगसेज - 550
कुशल बागची - 548
विक्की सील - 545

MBOSE SSLC 10th Result 2020 : घोषित हुआ परिणाम, इस वेबसाइट पर करें चेक

AP Gram Sachivalayam 2020 की परीक्षा हुई स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

स्टाफ नर्स और फार्मसिस्ट के पदों पर जॉब ओपनिंग, मिलेगा आकर्षक वेतन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -