भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए सीएनजी से चलने वाली कारें ज्यादा पसंद की जाती हैं. सस्ती होने के अलावा पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी इकोफ्रेंडली भी होती है. अगर आप सीएनजी कार लेने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. यहां हम आपको सबसे सस्ती कारों के बारे में जानकारी देने वाले है.
Celerio CNG
मारुति सिलेरियो सीएनजी में ऑल्टो के10 में दिया गया 998cc वाला इंजन है. सिलेरियो सीएनजी में भी यह इंजन 58 bhp का पावर और 78 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा. सिलेरियो सीएनजी का माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। सीएनजी वाली मारुति सिलेरियो की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये है.
Santro CNG
ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी में 1.1-लीटर का इंजन है, जो 58 bhp का पावर और 84 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. सैंट्रो सीएनजी का माइलेज 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. सीएनजी वाली सैंट्रो की कीमत 5.38 लाख रुपये है.
Alto S-CNG
सबसे सस्ती सीएनजी कारों में मारुति ऑल्टो का नाम सबसे उपर है. इसमें 796cc का इंजन है, जिसका सीएनजी वेरियंट 40 bhp का पावर और 60 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 32.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. सीएनजी वाली ऑल्टो की शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये है.
Alto K10 S-CNG
ऑल्टो की बड़ी बहन कही जाने वाली इस कार में 998cc का इंजन है. सीएनजी वेरियंट में यह इंजन 58 bhp का पावर और 78 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ऑल्टो के10 सीएनजी का माइलेज 32.26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. सीएनजी वाली ऑल्टो की कीमत 4.45 लाख रुपये है.