इन AMT कारों का नही है कोई मुकाबला, कीमत भी है बहुत कम
इन AMT कारों का नही है कोई मुकाबला, कीमत भी है बहुत कम
Share:

AMT कारें काफी ज्यादा आज के दौर में पसंद की जा रही हैं. एएमटी कारों को चलानाऔर सामान्य ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले आसानी से चलती हैं. अगर आप कोई नई AMT कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती AMT कारें के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

TVS Jupiter या Hero Pleasure Plus स्कूटर कौन है सबसे बेहतर और किफायती

Renault Kwid : अगर बात करें पावर और स्पेसिफिकेशन की तो Kwid 2 इंजन ऑप्शन में आती है.पहला 799cc का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन दिया गया है जो कि 5678 Rpm पर 54 Bhp की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1.0 लीटर का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 68 Bhp की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का टॉर्कन जनरेट करता है. Kwid AMT ऑप्शन में आती है. कीमत की बात की जाए तो Renault Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.76 लाख रुपये है.

TVS Jupiter से TVS Zest 110 कितनी है दमदार, ये है तुलना

Maruti Suzuki Alto k10 : इसके अलावा Maruti Suzuki Alto k10 के पेट्रोल वेरिएंट में 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 50 kW की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Alto k10 5AMT के ऑप्शन में आती है. कीमत की बात की जाए तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,65,843 रुपये है.

Maruti Suzuki Celerio : कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए Maruti Suzuki Celerio में 998CC का 4 सिलेंडर  इंजन उपलब्ध कराया है जो कि 6 हजार Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Celerio AMT ऑप्शन में भी आती है. कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,31,289 रुपये है.

जल्द ही साइकिल लवर्स को मिलेगा तोहफा, मिलेगी पेडल-असिस्टेड इलेक्ट्रिक बाइक

Maruti Suzuki Dzire ; इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Dzire के पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 61 kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Dzire के डीजल वेरिएंट में 1248cc का 4 सिलेंडर वाला BSVI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2 हजार Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Dzire 5MT/5AMT के ऑप्शन में आती है. कीमत की बात की जाए तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है.

अगर आपको है बाइक राइड का शौक तो, इन ऐससेरीज को रखे हमेशा साथ

Maruti Suzuki Swift : इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Swift दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसके डीजल वेरिएंट में 1248CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2 हजार Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 61 kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Swift 5AMT के ऑप्शन में आती है. कीमत की बात की जाए तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,14,000 रुपये है.

Suzuki Gixxer को खरीदने का मत चुकिए मौका, मिल रहा बेहतरीन ऑफर

इन पावरफुल बाइकों का लुक आपको बना देगा दीवाना, ये है रिपोर्ट

Aprilia और Vespa स्कूटर की कीमत में आया उछाल, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -