छत्तीसगढ़ चुनाव: चुनाव प्रचार में गरजे रमन सिंह, कहा कांग्रेस का चल रहा अंतिम समय
छत्तीसगढ़ चुनाव: चुनाव प्रचार में गरजे रमन सिंह, कहा कांग्रेस का चल रहा अंतिम समय
Share:

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह खुद भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तखतपुर में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान का जब अंतिम समय आता है तो वह हाथ में गंगाजल लेकर अपनी गलतियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है, कांग्रेस भी अभी यही कर रही है, कांग्रेस का अंतिम समय चल रहा है, इसलिए वो जनता से माफ़ी मांग रही है.

मध्यप्रदेश चुनाव 2018: सागर में आज दो दिग्गज नेता भरेंगे हुंकार

रमन ने कहा कि 50 वर्षों के शासन में कांग्रेस ने जो गलतियां की, जो जनता को धोखा दिया, उसके लिए अब वो माफी मांग रही है. रमन ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने के बाद से अराजकता का माहौल खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा के सुशासन में चहुंमुखी विकास हुआ है और इसी विकास की बात को कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए आडंबर और छल कपट की राजनीति अपना रहे हैं. 

मध्यप्रदेश चुनाव: राज्य के दो दर्जन से ज्यादा गांव में प्रचार के लिए नहीं जा पा रहे राजनेता, ये है वजह

डॉ रमन ने भाजपा प्रत्याशी हर्षिता पांडे के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार गांव, गरीब और किसान के हित के लिए काम किया है. स्वास्थ्य बीमा योजना से लेकर किसानों को खाते में बोनस की रकम देने के साथ ही सभी के लिए आवास के सपने को भी भाजपा ने पूरा किया है. उन्होंने वादा किया कि चौथी बार भाजपा की सरकार बनने पर बाकी बचे अधूरे काम भी पुरे किए जाएंगे.

खबरें और भी:-

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018: मुख्यमंत्री लल थनहवला लड़ रहे दो सीट से चुनाव

मध्यप्रदेश चुनाव: भाजपा ने 50 से ज्यादा बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

छत्तीसगढ़ चुनाव: पुराने मुद्दों के जरिए ही सत्ता को साधने की कोशिश में स्टार प्रचारक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -