रानी का पीछा करते हुए घर तक पंहुचा मधुमख्खियों का झुण्ड
रानी का पीछा करते हुए घर तक पंहुचा मधुमख्खियों का झुण्ड
Share:

इंग्लैंड:  वेस्य वेल्स में एक मधुमखियों के झुण्ड ने करीब 24 घंटे तक एक बुजुर्ग महिला का पीछा कर उन्हें परेशान किया. कैरल होवार्थ नामक यह महिला अपनी कार पार्क कर शॉपिंग करने गयी थी. वहां से वापस आने पर कार के पिछले हिस्से पर करीब 20 हज़ार मधुमक्खियां ने अपना डेरा जमा लिया था.

दरअसल होवार्थ ने वेस्ट वेल्स के एक इलाके में अपनी गाड़ी पार्क कर के शॉपिंग पर गयी थी. वापस आने पर गाड़ी के पीछे मधुमखियों ने अपना डेरा जमा लिया था. जिसके बाद पार्क रेंजर और कुछ लोगों ने मिलकर इस झुंठ को एक बक्से में डाल कर कार से अलग किया. जिसके बाद महिला अपने घर की तरफ चली गयी.

घर पहुंचने पर महिला ने देखा मधुमखियों का वही झुण्ड दुबारा गाड़ी के पीछे चिपका हुआ था. जिस पर आखिरकार मधुमखियों को कार से दुबारा अलग करा गया. महिला के अनुसार, "हो सकता है कि मधुमक्खी की रानी मेरी कार में फंस गई हो और यह झुंड उसकी का पीछा करते करते यहां तक आ गया हो."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -