'चार्ली एब्दो' पत्रिका अब हाई सिक्योरिटी वाले ऑफिसों में पहुंची
'चार्ली एब्दो' पत्रिका अब हाई सिक्योरिटी वाले ऑफिसों में पहुंची
Share:

पेरिस. विदेश जगत से खबर आ रही है की आज से ठीक नौ माह पूर्व ब्रदर्स सेड और शेरिफ कुआची ने 'चार्ली एब्दो' पत्रिका के ऑफिसों में आतंकवादियों द्वारा जबरदस्त रूप से गोलीबारी करते हुए बारह लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. व इसके साथ -साथ फ़्रांस की राजधानी तथा आसपास के इलाको में जारी 3 दिन तक इन हमलो में तकरीबन 17 लोगो की मौत हो गई थी व खबर है की अब 'चार्ली एब्दो' पत्रिका के दफ्तरों की सुरक्षा के लिए इन्हे दक्षिण पेरिस में उच्च सुरक्षा वाले ऑफिसों में तब्दील करने की प्रक्रिया दोहराई जा रही है. इस आतंकवादी हमले में फ़्रांस के नामचीन कार्टूनिस्ट भी मारे गए थे.

व इस 'चार्ली एब्दो' पत्रिका के संपादकीय समूह के लोग पेरिस स्थित दफ्तरों में अपने अस्थाई ठिकानों पर से जा चुके है. व इस जेहादी हमले में जिन्दा बचे लोगो को ऑफिस में ही रहने की परमिशन दी गई थी. इस घटना के बाद पत्रिका के समर्थन में फ़्रांस के लाखो लोग एकत्रित हो गए थे व 'चार्ली एब्दो' पत्रिका की प्रसार संख्या तब से अभी तक देखा जाए तो तीन लाख से अधिक हो गई है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -