अगर आपका पासवर्ड भी है ऐसा तो जल्दी बदल लीजिए वरना..
अगर आपका पासवर्ड भी है ऐसा तो जल्दी बदल लीजिए वरना..
Share:

वैसे तो हम सभी मोबाइल, फेसबुक, व्हाट्सअप, सभी में लोग पासवर्ड लगाते है लेकिन कुछ ऐसे भी पासवर्ड है जो सैफ नहीं है. जी हाँ, अगर आपका पासवर्ड 123456, password, welcome, dragon, login, 12345678 है तो इसे बदलने में देर मत कीजिए। दरअसल में पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी स्प्लैशडाटा (SplashData) ने अभी पिछले साल ही एक पासवर्ड की लिस्ट जारी की थी जिसमे सबसे टॉप पर केवल एक ही पासवर्ड था जो लोगो ने रखा था वह था 123456। इनमे कई कॉमन पासवर्ड भी शामिल थे जैसे 123456, 12345678, monkey, dragon, starwars और princess।

इन्हें लीक होने में जरा भी समय नहीं लगता है। ये पासवर्ड बहुत ही जल्द लीक हो जाते है। पिछले साल भी कुछ यूँ ही हुआ था ये पासवर्ड बहुत ही जल्द लीक हो गए थे इनके लीक होने की वजह से कंपनी ने यह रिपोर्ट जारी की है। कम्पनी का कहना है कि अगर आपका पासवर्ड भी इस लिस्ट में से कोई एक है तो जल्दी से उसे बदल लीजिए। आप अपने पासवर्ड्स में डिफरेंट कैरेक्टर जैसे लेटर्स, नंबर्स और सिम्बॉल का उपयोग करे। और सभी का पासवर्ड एक ही न रखिए बदल बदल कर रखिए। इससे यह लीक नहीं होंगे।

भूल कर भी न रखे ये 25 पासवर्ड, हो सकता है अकाउंट हैक

जानिए कैसा होना चाहिए आपका पासवर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -